जख्मी राहगीर अस्पताल में भर्ती, बाइक सवार को पुलिस ने लिया हिरासत में
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा-सिमरी बख्तियारपुर सड़क मार्ग के महखड़ ढाला के समीप गुरुवार को एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने पैदल चल रहे एक राहगीर को जोरदार धक्का मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार उपरांत बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने बाइक सवार युवक को हिरासत में लेकर बाइक जब्त कर लिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महखड़ ढाला के निकट गुरुवार सुबह सड़क किनारे से महखड़ निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग बोकू मेहता कही जा रहा था। इसी दौरान एक अनियंत्रित बाइक सवार मधुबन निवासी इम्तियाज आलम ने बुजुर्ग को धक्का मार दिया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन – फानन में आसपास के ग्रामीणों और परिजनों के सहायता से प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां बुजुर्ग की प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सहरसा रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस ने घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच कर मोटरसाइकिल सवार को पकड़ कर हिरासत में ले लिया और आगे की कार्यवाई शुरू कर दी। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि जख्मी का इलाज चल रहा है बयान आने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
चलते चलते ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत