उपमुख्यमंत्री को कई लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्यायों से कराया अवगत

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : रविवार को सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से सहरसा व्यापार संघ के अध्यक्ष अर्जुन चौधरी ने मुलाकात कर ओवरब्रिज निर्माण में तब्दीली निर्माण का आग्रह किया।‌ उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर अध्यक्ष ने कहा कि पटना के चिड़ैयाटाड़ पुल की तर्ज पर सहरसा में ओवरब्रिज बनवाया जाये। ताकि व्यापारी वर्ग बर्बाद ना हो। जिसपर उपमुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग से बात कर विचार – विमर्श करने की बात कही। इस मौके पर विकास गुप्ता, अर्जुन दहलान, जवाहर प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।

सड़क निर्माण करवाने का किया आग्रह : वहीं सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत सरडीहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राहुल सिंह ने डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से मिल कर सड़क निर्माण करवाने का आग्रह किया। डिप्टी सीएम को दिये आवेदन में राहुल सिंह ने कहा कि सरडीहा के रामजानकी मंदिर से मुख्य सड़क एनएच 107 को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। जिस कारण आवाजाही में परेशानी होती होती है। इस सड़क को बनवाने के लिए कई बार उच्च अधिकारियों को कहा गया परंतु सड़क निर्माण अब तक नही हो पाया है। इस लिए सड़क निर्माण करवाया जाये। वहीं कई अन्य लोगों ने भी अपनी विभिन्न प्रकार की समस्यायों से संबंधित आवेदन दिया।