बख्तियारपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चढ़ा किया गिरफ्तार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्रों में बाइक पर लाद शराब को खपाने के लिए ले जा रहे एक शराब तस्कर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे रंगे हाथों चढ़ गया। पुलिस ने शराब तस्कर की गिरफ्तारी करते हुए बाइक पर लदे 5 लीटर देसी शराब सहित बाइक को जब्त कर लिया।
थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सलखुआ थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव की ओर से एक शराब तस्कर बाइक पर लाद करके शराब ले जा रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही थाना क्षेत्र के सैनीटोला के पास थाना के एसआई ज्ञान रंजन कुमार के द्वारा पुलिस बलों के साथ वाहन चेकिंग शुरू कर दिया गया। जिस वाहन चेकिंग को देख कर एक व्यक्ति अपने बाइक को छोड़कर भागने लगा।
इसके बाद पुलिस बलों के द्वारा उसे खदेर कर पकड़ लिया गया। जिसके बाद छानबीन की गई तो बाइक में लटके गैनल में पांच लीटर देसी शराब मिला। जिसके बाद बाइक और शराब को जब्त कर लिया गया। वहीं गिरफ्तार शराब तस्कर सलखुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 निवासी कैलाश यादव के पुत्र बिन्दर कुमार को गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।