कल दो मार्च को कला संस्कृति मंत्री सहित अन्य करेंगे मटेश्वर महोत्सव का उद्घाटन
  • विधि व्यवस्था संभालने के लिए दर्जनों सरकारी कर्मियों की गई है प्रतिनियुक्ति

ब्रजेश भारती : महाशिवरात्रि के मौके पर जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट कांठो पंचायत स्थित मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम में कला संस्कृति विभाग के सौजन्य से पहली बार सरकारी महोत्सव का आयोजन होगा।

बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री डा. आलोक रंजन उद्धाटन करेंगे। इन दोनों महोत्सव के उद्घाटन में मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव, खगड़िया चौधरी महबूबअली कैसर व राज्यसभा सांसद मनोज झा, सोनवर्षा राज के विधायक रत्नेश सादा, महिषी गुंजेश्वर साह, सिमरी बख्तियारपुर विधायक युसुफ सलाहउद्दीन, कोशी क्षेत्र के विधान पार्षद डा. संजीव कुमार सिंह, डा. एनके यादव व नूतन सिंह को आमंत्रित किया गया है।

स्वयं अंकुरित है मटेश्वर धाम का शिवलिग : इस शिवालय का धार्मिक दृष्टि से काफी महत्व है। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड स्थित मटेश्वर धाम में सावन के महीने में सभी दिन मुंगेर स्थित छर्राघाट से जल लेकर लोग दुर्गम रास्ते से गुजरकर जलाभिषेक करते हैं। इस शिवालय में शिवलिग के बगल से चारों ओर शून्य है, जिसकी गहराई कितनी है, इसका अबतक अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। पुरातात्विक व प्राकृतिक दृष्टि से यह स्थल काफी महत्वपूर्ण है। कहा जाता है कि यहां स्वयं अंकुरित शिवलिग है।

आज दो बजे निकलेगी बारात : बाबा मटेश्वर को शिवरात्रि के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है। वही पुलिस प्रशासन की ओर श्रद्धालुओ को व्यवस्थित ढंग से पूजा कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है।इधर न्यास समिति की ओर से महाशिवरात्रि के दिन दोपहर 2 बजे शिव विवाह रथ यात्रा निकलेगी, जो मटेश्वर धाम प्रांगण से निकलेगी और बाजार होते हुए धरहरा चौक से सरोजा चौक होते हुए चपराँव चौक से वापस बाबा मटेश्वर के प्रांगण पहुंचेगी।

2 को होगा विधिवत उद्घाटन : सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत बलवा हाट स्थित मटेश्वर धाम में आगामी 1 मार्च से 4 मार्च तक होने वाले चार दिवसीय मटेश्वर धाम महोत्सव में होने वाले सरकारी कार्यक्रम में दो मार्च को विधिवत उद्घाटन उपरोक्त मंत्री, विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा।

इन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा सांस्कृतिक कार्यक्रम : उद्घाटन उपरांत प्रसिद्ध गायिका इसरत जहां अपने गायन से समा बांधेगी। वही गायन के अलावे विपिन बिहारी मिश्रा के शंखनाद और श्लोक सुनने को मिलेंगे।

3 मार्च को भी होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम : जानकरी मुताबिक चार दिवसीय होने वाले कार्यक्रम में 3 मार्च को प्रसिद्ध दिलीप दरभंगिया के गीतों पर श्रोता झूमेंगे। इसके अलावे महोत्सव में विपिन मिश्रा, राम बाबू झा, जुली झा, राधे भाय, प्रतिभा चौधरी, ज्योति प्रिया, गौरव झा, रौशन सहित छोटू एन्ड टीम कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे

4 मार्च को समापन से पहले भी होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम : महोत्सव समापन से पहले चार मार्च को कुंज बिहारी, माधव राय, अरविंद सिंह, वर्षा झा, प्रकाश झा, आयुष्मान शेखर, कंचन पांडेय व म्युजिशयन नटवर राय एन्ड टीम कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, तदउपरांत मटेश्वर महोत्सव का विधिवत समापन हो जाएगा।

महोत्सव के लिए प्रतिनियुक्त किए गए अधिकारी : मटेश्वर कांठो में दो दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व एवंं महोत्सव के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं को आने की संभावना को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण दो पालियों में किया गया है। जिन लोगों को प्रतिनियुक्त किया गया उनमें मंदिर गर्भगृह बरामदा पर प्रखंड कृषि समन्वयक धीरेन्द्र कुमार, बनमाईटहरी प्रखंड के प्रखंड कृषि समन्वयक दीपक कुमार, मंदिर परिसर के प्रमुख द्वार पर संजीव कुमार, आशुतोष आनंद, मुख्य प्रवेश द्वार उत्तर दिशा के मुख्य सड़क तक प्रखंड कृषि समन्वयक अशोक कुमार ब्रह्मचारी, विकास कुमार, मंदिर प्रांगण में अशोक कुमार गांधी, विकास कुमार, उच्च विद्यालय के निकट बेरियर पर अमलेश कुमार, संजीव कुमार, बलवा हाट चौक टेंपो स्टैंड के पास अनिल कुमार रविंद्र कुमार, रामलूटन राय, मस्जिद के पास इंद्रपाल सिंह, शिव कुमार मिश्रा, सरोजा चौक के नजदीक आनंद झा, फारुख मसूद, चपराम चौक के नजदीक रामबाबू राय, शौकत अली को प्रतिनियुक्त किया गया है।

संपूर्ण कार्यक्रम स्थल पर सिमरी बख्तियारपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, बनमा इटहरी के अंचलाधिकारी रंजीत कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल को प्रतिनियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : प्रसिद्ध मटेश्वर महोत्सव को मिला राजकीय महोत्सव का दर्जा

वही पुरुष दीर्घा में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चंदन पासवान, सहकारिता पदाधिकारी संदीप कुमार, महिला दीर्घा में जय श्री दास, पुनीता कुमारी, सलखुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी नुजहत सुल्ताना, मुन्नी कुमारी वीआईपी दीर्घा में बनमा इटहरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार, पत्रकार दीर्घा में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गुरु प्रसाद मंडल आदि को प्रतिनियुक्त किया गया है।