बनमाईटहरी के सीओ रंजीत कुमार को मिला सिमरी बख्तियारपुर का प्रभार

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में सोमवार को सीओ कृष्ण कुमार सिंह की सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह की अध्यक्षता एसडीओ अनिशा सिंह ने की। वही संचालन जदयू नेता यशवंत सिंह पटेल ने किया।

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए एसडीओ अनिशा सिंह ने कही कि सीओ कृष्ण कुमार का सेवाकाल सराहनीय रहा। वह अच्छे स्वभाव वाले व मृदुभाषी व्यक्ति है। सरकारी नौकरी में जॉइनिंग दिन ही रिटायरमेन्ट तारीख भी तय हो जाती है। हर किसी को रिटायर होना पड़ता है परंतु बेदाग हो रिटायरमेन्ट होना एक बड़ी उपलब्धि है।

वही मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि सरकारी नौकरी एक बड़ी जिम्मेवारी वाली नौकरी है। जिसे ईमानदारी पूर्वक निभाना जवाबदेही होता है। जिसमे सीओ कृष्ण सिंह सफल रहे।

नप के कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने कहा कि सीओ कृष्ण कुमार जी ने अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाया। इसी कारण सभी के सहयोग से प्रखंड क्षेत्र का विकास सफलता पूर्वक जारी है।

वही निवर्तमान सीओ कृष्ण कुमार ने अपने विदाई भाषण में कहा कि धन्यवाद आप सब लोगों ने जो मुझे इतना सिखाया अगर मुझसे जाने – अनजाने में कोई भूल हुई हो और मैंने किसी का भी दिल दुखाया हो तो मैं उसके लिए आपसे क्षमा मांगता हूँ। अंत मे मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूँ आप सब लोग जहाँ भी रहे खुशियां सदैव आपके साथ रहे।

वही बनमा सीओ रणजीत कुमार को सिमरी बख्तियारपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी पदाधिकारीयो ने गुलदस्ता और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, प्रखंड प्रमुख शबनम कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : नवपदस्थापित एसडीओ ने लिया योगदान, स्थानान्तरित को दी गई भावभीनी विदाई