जा रहे थे बेटी का वर ढूंढने, बन गए बदमाशों के गोली का शिकार

सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट : जिले के बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बसुदेवा गांव के समीप बैखौफ बदमाशों एक शख्स को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया जब वह अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी पुत्री का वर देखने के सिलसिले में नवहट्टा जा रहा था।

मृतक की पहचान बरियाही बाजार निवासी 50 वर्षीय बबलू साह के रूप में की गई है। वह अपने बहनोई कृष्णानंद साह के साथ जा रहा था। बदमाशों ने बसुदेवा के समीप पीछे से घटना को अंजाम दिया है। मृतक बरियाही बाजार में ही किराना दुकान चलाते हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें : सहरसा में तेज धारदार हथियार से गला रेत दुकानदार की निर्मम हत्या

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बबलू साह अपने बहनोई कृष्णानंद साह के साथ एक बाइक सवार सवार होकर नवहट्टा के लिए निकला। बाइक उसके बहनोई कृष्णानंद साह चला रहे थे जबकि पीछे मृतक बबलू साह बैठा था। जैसे ही वह दोनों बसुदेवा के पास पहुंचा तो तेज आवाज हुई उसे लगा कि पटाखे फोड़े गए हैं लेकिन पीछे से बदमाशों ने बबलू को गोली मार दिया। गोली लगते ही बबलू लड़खरा कर बाइक से नीचे गिर गए।

जब वह सड़क पर गिर गए तो आनन फानन में वह बाइक रोक उसे उठाने लगा। तब तक आसपास के लोगों की भीड़ भी जुट गई। जब तक उसे अस्पताल लिए लाया जाता, घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस बीच मामले की जानकारी स्थानीय बनगांव पुलिस को दी गई। पुलिस शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

ये भी पढ़ें : हत्या व लूटकांड के तीन बदमाश हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार

घटना को लेकर बनगांव थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद व परिजन के आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं पुरे मामले पर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। जल्द ही इस मामले की उद्भेदन कर लिया जाएगा।

यहां बताते चलें कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का लगा था चुंकि चलती बाइक में पीछे बैठे बबलू साह गिर गया तो लोगों ने समझा कि बाइक से गिर कर मौत हुई है लेकिन जब शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया तो सिर का एक्स रे किया गया तो सिर में गोली फंसे रहने की जानकारी मिली। हालांकि पोस्टमार्टम उपरांत पुरे मामले से पर्दा उठ जाएगा।