पंचायत सचिव के नहीं आने से कई अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र के लिए भटकते आए नजर
- चार पंचायतों में प्रमाण पत्र में त्रुटि मिलने के बाद नहीं दिया गया नियुक्ति पत्र
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन कार्यालय में पंचायत शिक्षक नियोजन के तहत चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
वहीं चार पंचायतों के पंचायत सचिव के नहीं आने की वज़ह से नियुक्ति पत्र अभ्यर्थीओं को नहीं मिला जिससे अभ्यर्थी बेचेन होकर दिनभर इधर उधर भटकते हुए नजर आए। वहीं सिमरी बख्तियारपुर के चार पंचायतों में अभ्यर्थी के प्रमाण पत्र में त्रुटि मिलने के बाद नियुक्त पर नहीं दिया गया।
सबसे बात करें पंचायतों में अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र मिलने की तो सिटानाबाद उत्तरी में तीन, सरौजा में एक, महखड़ में एक, खजूरी में दो, मोहनपुर में दो, बधवा में एक, धनपुरा में एक, कांठो पंचायत में एक अभ्यर्थी को नियुक्ति का प्रमाणपत्र पंचायत नियोजन ईकाई के द्वारा दिया गया।
वहीं पंचायत सचिव के नहीं आने की वज़ह से चार पंचायत जिसमें सरडीहा, सोनपुरा, बेलबाड़ा, पहाड़पुर पंचायत में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका जिसकी वजह से नियुक्ति पत्र के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों में बेचेनी के साथ आशंका बनी रही। इस संबंध में कई अभ्यर्थियों ने वरीय अधिकारियों के नाम पत्र देकर नियुक्ति पत्र नहीं मिलने की शिकायत किया है।
वहीं सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरौजा, बधवा, धनपुरा, सोनपुरा पंचायत में चार अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र में त्रुटि पाए जाने के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगाए जाने के बाद नियुक्त पत्र नहीं दिया गया।
चलते चलते ये भी पढ़ें : विवादों के बीच प्रखंड शिक्षक नियोजन का नियुक्ति पत्र वितरित