राजकीय मेले का मिल चुका है दर्जा, महोत्सव को लेकर हुई विस्तृत चर्चा
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती राजकीय महोत्सव का दर्जा मिलने के बाद पहली बार होने जा रहे मटेश्वर महोत्सव को लेकर गुरुवार को अनुमंडल क्षेत्र स्थित बलवाहाट के कांठो पंचायत के मटेश्वर धाम मंदिर परिसर में न्याय समिति के अध्यक्ष की अगुवाई में एसडीओ की मौजूदगी में मेले के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से महाशिव रात्रि के मौके पर एक मार्च से लेकर चार मार्च तक मटेश्वर महोत्सव के आयोजन पर फैसला लिया गया। इससे पहले बैठक में न्यास समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ अरुण यादव ने कहा कि इस वर्ष चार दिवसीय मटेश्वर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 1 मार्च से शुरू होने वाले यह कार्यक्रम 4 मार्च तक चलेगा। महोत्सव के पहले दिन 1 मार्च को शिवरात्रि के मौके शिव विवाह के उपलक्ष्य में दूर-दराज से आये कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
वही दूसरे दिन सरकारी महोत्सव के तहत मुख्य आयोजन होगा। जिसमे विधिवत उद्घाटन उपरांत बाहर से आये नामचीन कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति देंगे। वही अगले दिन तीन मार्च और चार मार्च को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। तीन एवं चार मार्च के कार्यक्रम को लेकर कलाकारों के चयन से लेकर नाम पर विचार विमर्श किया जा रहा है।
इस मौके पर उपस्थित एसडीओ अनिशा सिंह ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सांस्कृतिक मंच समेत विशाल दर्शक पंडाल का निर्माण कराया जायेगा। साथ ही कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल के सभी प्रमुख स्थानों पर बैनर – पोस्टर लगा कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी। साथ ही तोरण द्वार भी लगाया जाएगा।
इस मौके पर बीडीओ अमित कुमार, सीओ कृष्ण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, सचिव जगधर यादव, डाक एवं काँवरिया संघ अध्यक्ष मुन्ना भगत, बलवाहाट ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार, कृतनारायण राय, जितेंद्र सिंह,विनोद सिंह, रामप्रवेश राय, रामोतार यादव, धर्मवीर सिंह, कृष्ण कन्हैया, दीपक सिंह, भोलेन्द्र राय, सौरभ कुमार, सिकेन्द्र साह, रतन मिश्रा, रोशन मिश्रा, सहित अन्य लोग मौजूद थे।