एक दर्जन अज्ञात, पुलिस बलों के साथ अभद्र व्यवहार के साथ की गई थी मारपीट व तोड़फोड़
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : 19 फरवरी को मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे दो सगे भाइयों की सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मार्ग के बगरौली-महखड़ ढाला के समीप ऑटो-स्कूटी में हुई आमने सामने की टक्कर में मौत मामले में उपद्रव मचाने वाले सैकड़ों की भीड़ पर चिन्हित कर दस नामजद एवं एक दर्जन अज्ञात पर एफआईआर दर्ज किया गया है।
बख्तियारपुर थाना में पदस्थापित पुअनि महेश रजक के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें सरकारी पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने, भीड़ द्वारा दो गृहरक्षक कुदुश एवं अखिलेश कुमार को मारपीट कर जख्मी करने के साथ हिरासत में लिए गए ऑटो ड्राइवर को बाहर निकाल जान मारने की कोशिश करने की बात कही गई है।
पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में रायपुरा पंचायत के वार्ड नं 11 निवासी अजय सिंह का पुत्र गौरव कुमार, कुलदीप सिंह का पुत्र छब्बू सिंह, राम स्वरूप दास के पुत्र मिथलेश कुमार, बदिया के राजेंद्र सिंह का पुत्र पप्पू सिंह, रविन्द्र सिंह का पुत्र सौरव कुमार, जग्गन सिंह का पुत्र सन्नी कुमार, भौरा के प्रभू सिंह का पुत्र नितीश कुमार, रायपुरा के नारायण सिंह के पुत्र संदीप सिंह, सबैठा के सुनिल सिंह का पुत्र रौशन कुमार एवं रायपुरा के सुनिल सिंह का पुत्र सुजित कुमार सहित एक दर्जन अज्ञात पर शामिल हैं।
चलते चलते ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत