नवगठित नप क्षेत्र की 54 हजार है जनसंख्या, 11 फरवरी तक होगा प्रारूप का प्रकाश
  • 24 फरवरी तक ली जायेगी आपत्ति, 26 तक होगा निपटारा

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत को नगर परिषद में उत्क्रमित किये जाने के बाद नगर परिषद में वार्ड गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसके तहत 15 वार्ड के नगर पंचायत को अब 28 वार्ड के नगर परिषद में तब्दील किया जायेगा। वही सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनिशा सिंह द्वारा नगर परिषद के नये वार्डो के सीमांकन को लेकर खमहौती और सिमरी में निरीक्षण किया गया।

इसके उपरांत सोमवार को बीएलओ की बैठक की गई। एसडीओ ने बताई कि वार्ड गठन के प्रारूप का प्रकाशन 11 फरवरी तक होगा। वही 24 फरवरी तक आपत्तिया ली जायेगी। आपत्तियो का निबटारा 25 से 26 फरवरी तक होगा। यहां यह बता दे कि 2011 की जनसंख्या के आधार पर वार्डो की संख्या निर्धारित की गई है। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद की जनसंख्या 54 हजार 680 है। वार्डो के गठन के बाद 5 मार्च तक अनुमोदन किया जायेगा।

ज्ञात हो कि बीते वर्ष सरकार के संयुक्त सचिव की मुहर के बाद खम्हौती व सिमरी पंचायत के सम्पूर्ण भाग को नवगठित नगर परिषद क्षेत्र में शामिल कर लिया गया है। खम्हौती पंचायत के खम्हौती, भौरा, मधुबन व सिमरी पंचायत के अशरफ़चक व सिमरी नए नगर परिषद का हिस्सा होते हुए राजस्व गांव में शामिल किया गया था। राज्यपाल के आदेश से सरकार के संयुक्त सचिव अरविंद कुमार झा ने 3 मार्च 2021 को आदेश जारी किया गया था। हालांकि सिमरी व खम्हौती पंचायत को नवगठित नगर परिषद में शामिल करने को लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष हैलाल अशरफ, जाप नेता पुनपुन यादव सहित अन्य ने इस संबंध में जिलाधिकारी को आपत्ति आवेदन देकर सिमरी व खम्हौती पंचायत को शामिल नहीं करने की मांग की थी लेकिन दिये गए आपत्ति पर विचारोपरांत इसे खारिज करते हुए खम्हौती व सिमरी पंचायत के सम्पूर्ण भाग को नवगठित नगर परिषद क्षेत्र में शामिल कर लिया गया था।

यहां बताते चलें कि वर्तमान में गठित नगर परिषद में इस बार नए प्रावधान के मुताबिक नगर परिषद सभापति व उप सभापति का चुनाव सीधे जनता के द्वारा किया जाएगा वहीं वार्ड कमिश्नर का चुनाव भी जनता के द्वारा किया जाएगा। वार्ड गठन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही सभापति व उप सभापति के संभावित उम्मीदवार अभी से ही अपनी दावेदारी देते नजर आने लगे हैं। वही वार्ड कमिश्नर के प्रत्याशी भी अपनी दावेदारी देते आ जनता के बीच निजी जनसंपर्क शुरू कर दिया है।