एनएच बायपास सड़क निर्माण के लिए फ्लाय ऐश लोड ट्रक लेकर खड़ा था ड्राइवर
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद अंतर्गत एनएच-107 बायपास रंगिनियां के समीप गुरूवार की रात सड़क निर्माण हेतु फ्लाय ऐश से लदा हाईवा चालक से हथियार से लैस आधे दर्जन बदमाशो ने लूटपाट किया। बदमाशो ने चालक को कनपट्टी में हथियार तथा चाकू सटा कर चार हजार रूपया तथा मोबाइल लूटकर चलता बना। घटना को लेकर पीड़ित हाईवा चालक ने थाना में शुक्रवार को आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाया है।
घटना के संबंध में पीड़ित हाईवा चालक बांका जिला के बांका थाना अंतर्गत कर्मी गांव निवासी शंकर सिंह के पुत्र नितेश सिंह ने बताया कि मैं गुरूवार की रात्रि 9 बजे हाईवा गाड़ी पर फ्लाय ऐश लेकर रंगिनियां बायपास के निकट खड़ा किया। जिसके करीब एक घंटा के बाद सात लड़का घुमता हुआ गाड़ी के निकट पहुंचा। मैं टायर को चेक कर रहा था। इसी क्रम में मेरे कनपट्टी पर हथियार सटा दिया। अन्य के पास बड़ा वाला चाकू था। जिसके बाद मेरे पास खाने-पीने के लिए जो चार हजार रूपया था उसे छीन लिया और मोबाइल भी ले लिया।
ये भी पढ़ें : सहरसा में बदमाशों ने दो अलग अलग स्थानों पर लूट की घटना को दिया अंजाम
इसके बाद वे सभी लड़के लूटपाट करने के बाद रंगिनियां की ओर पूरब दिशा में चला गया। हल्ला करने पर आसपास के साथी ड्राइवर जब तक दौड़कर आया तब तक वे लोग भाग चुका था। इस बावत थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन नहीं आया है। आवेदन आने पर पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जाएगी।
चलते चलते ये भी : सहरसा व सिमरी बख्तियारपुर में नगर निकायों के वार्ड गठन की प्रक्रिया शुरू