संसारिक त्रिनेत्र की निगेहबानी में छात्राएं आदर्श परीक्षा केंद्र देंगी परीक्षा

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के दो परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार से शुरू हो रही इंटरमीडिएट परीक्षा में 1364 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगी। जिसमें प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर में 740 छात्राएं परीक्षा में शामिल होगी, जबकि प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर में 624 छात्राएं परीक्षा में शामिल होगी। सिमरी बख्तियारपुर के दोनों परीक्षा केंद्रों पर सिंर्फ छात्राएं की परीक्षा होगी एवं दोनों परीक्षा केंद्र आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

प्लस टू उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक मो जर्रार जैदी ने बताया कि पहली सीटिंग 9 बजकर 45 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 45 मिनट एवं दूसरी पाली 1 बजकर 45 मिनट से 5 बजे तक होगी। जिसमें आर्ट्स विषय के 481, विज्ञान के 255 एवं कॉमर्स के 4 छात्राएं परीक्षा में शामिल होगी।

इसी तरह प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक जीवेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके केंद्र पर 624 छात्राएं परीक्षा में शामिल होगी। जिसमें आर्ट्स में 474, विज्ञान में 138 एवं कॉमर्स में 12 छात्राएं परीक्षा में शामिल होगी। इस बार वीक्षक के रूप में मध्य विद्यालय के शिक्षिकाएं को लगाया गया है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष परीक्षा का हर हाल में आयोजन किया जाएगा।

दोनों परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया गया है। इसके साथ ही वीडियोग्राफी का भी व्यवस्था किया गया है। कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन को लेकर दोनों केंद्रों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिसबल की प्रतिनियुक्ति किया गया है। जिन जिन शिक्षिकाएं को परीक्षा ड्यूटी में लगाया गया है, उनके द्वारा सोमवार को कई शिक्षिकाएं के द्वारा योगदान दिया गया।