कई अभ्यर्थियों ने वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर लगाया न्याय की गुहार

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में शिक्षक नियोजन में धांधली को लेकर आवेदनो का दौर जारी है। शिक्षक नियोजन में धांधली को लेकर शिक्षक अभ्यार्थी विनीत कुमार सिंह, शिशिर कुमार, राहुल कुमार देव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर बीडीओ तक को आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई है।

ज़िला शिक्षा पदाधिकारी को दिये पत्र में अभ्यार्थी विनीत कुमार सिंह ने कहा है कि बीते 24 जनवरी को सुबह 10 बजे ज़िला स्कूल सहरसा में गणित विज्ञान कॉउंसलिंग में बैठा था। दिन के एक बजे कॉउंसलिंग प्रारंभ हुआ। जिसमें चुपके से जालसाजों द्वारा इडब्लूएस कोटि में राजेश कुमार का चयन कर दिया गया जबकि राकेश कुमार से ज्यादा मेघा अंक मेरा होने के बावजूद मेरा नाम नहीं पुकारा गया।

वही शिशिर कुमार ने भी ज़िला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर कहा है कि कॉउंसलिंग हॉल में षड्यंत्र रच कर रमन कुमार के मेघा अंक को बढ़ा दिया गया और मुझे चयन से वंचित कर दिया गया। इसके अलावे अभियार्थी राहुल कुमार देव ने भी ज़िला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर कहा है कि जिला स्कूल सहरसा में कुछ दबंग शिक्षको के द्वारा मनमाने ढंग से रोस्टर के विरुद्ध चयन किया गया।

जबकि मेरा चयन होना चाहिए था। इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर बीडीओ डॉ अमित कुमार ने बताया कि शिक्षक नियोजन में कई धांधली की शिकायत सामने आई है। आवश्यक कार्यवाई हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को मेरे द्वारा पत्र लिख दिया गया है।