सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल एम्बुलेंस व्यवस्था दयनीय

ब्रजेश भारती : अनुमंडल अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में चिकित्सक व संसाधन की कमी के कारण के अक्सर मरीजों को रेफर करना प्रबंधन की मजबूरी बन गई है। आलम तो यह है कि अस्पताल की एकमात्र एंबुलेंस की भी हालत खराब है। आपातकालीन स्थिति में भी जब दो – चार लोग मिलकर एक साथ धक्का लगाते हैं, तब कहीं एंबुलेंस स्टार्ट हो पाती है।

खराब एंबुलेंस की वजह से लोगों की जिदगी भगवान भरोसे रहती है। अस्पताल प्रबंधन की उदासीनता का ही परिणाम है कि आवश्यक संसाधन रहने के बावजूद इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पाता है। कभी – कभी ऐसी नौबत आती है कि रेफर किए जाने पर मरीज को लेकर सहरसा जा रही एंबुलेंस रास्ते में ही बंद हो जाती है। इस स्थिति में चालक भी असहाय होकर मदद के लिए आसपास झांकने लगता है।

जब तक कुछ राहगीर मदद को तैयार नहीं हो, तब तक एंबुलेंस स्टार्ट कर पाना असंभव प्रतीत होता है। इस दौरान अस्पताल तक पहुंचने की जल्दी होती है। ऐसे में इस एंबुलेंस से जिदगी कितनी सुरक्षित है, सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं एक बार एम्बुलेंस में मरीज बैठाने के बाद चालक हमेशा इंजन स्टार्ट ही रखते हैं जबतक मरीज़ का गणत्वय तक ना छोड़ दे।

जानकारी मुताबिक सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में तीन प्रखंड के मरीजो का इलाज होता है। हर रोज सैकड़ो मरीज देखे जाते है और कई मरीज को प्राथमिक उपचार के बाद सहरसा रेफर भी किया जाता है। मरीज को रेफर करने के लिए दो एंबुलेंस की व्यवस्था की गई। परंतु सलखुआ अस्पताल में संचालित एम्बुलेंस के खराब होने की वजह से सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल के एक एम्बुलेंस को सलखुआ अस्पताल में दे दिया गया।

जिस वजह से एक एम्बुलेंस ही सिमरी अस्पताल के पास है बचा हुआ और वो बचे एम्बुलेंस की स्थिति भी भगवान भरोसे हो जाने से मरीज परेशान है। इस संबंध में एम्बुलेंस चालक पंकज कुमार ने कहा कि एम्बुलेंस का सेल्फ कई दिनों से खराब है। शिकायत करने के बावजूद ठीक नही करवाया जा रहा है। जिस कारण हर रोज परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब भी कहीं जाना या आना होता है गाड़ी स्टार्ट ही रखनी पड़ती से जिससे अधिक इंधन की हर रोज खपत हो रही है।

हालांकि पुरे मामले पर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में दो एंबुलेंस उपलब्ध था। सलखुआ में एंबुलेंस खराब होने की वजह से एक एम्बुलेंस सलखुआ भेज दिया गया। अब सिमरी में एक ही एम्बुलेंस है। जहां तक खराबी की बात है उसकी जानकारी ले कर ठीक करवाते है।