सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार में आए दिन जाम की समस्या बना आम
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत मुख्य बाजार में अतिक्रमण की समस्या घटने के बजाय दिनोदिन सुरसा के मुंह बढ़ रही है। स्थिति ऐसी है कि हर बार अतिक्रमण हटाओ अभियान तो चलाया जाता है लेकिन अभियान के अगले दिन ही सबकुछ पूर्ववत हो जाती है।

जानकारी मुताबिक सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बन गई है। दुकानदार सड़क किनारे दुकान लगाने से परहेज नही करते है और आमजन जाम से परेशान रहते है। लेकिन दुखद यह है कि जाम मुक्त करने की जिम्मेवारी लिए हुक्मराम कान के तेल डाल सोये रहते है।

● कौन बदलेगा तश्वीर ? सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद द्वारा 16 सितंबर को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। तय समय से लगभग छह घंटे की देरी से शुरू हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व सीओ सह प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण सिंह ने किया। शाम लगभग साढ़े चार बजे शुरू हुए इस अभियान की शुरुआत डाकबंगला चौक से हुई। जो धीरे – धीरे मुख्य बाजार तक पहुँची।

डाकबंगला चौक से जैसे ही अभियान की शुरुआत हुई वैसे ही सभी अतिक्रमणकारियों ने अपने अस्थायी अतिक्रमण को हटा लिया। लगभग दो घंटे में ही अभियान की समाप्ति हो गई। वही अगले दिन यानि शुक्रवार को रानीबाग में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की बात हुई लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी अब तक रानीबाग में अतिक्रमण हटाओ अभियान नही शुरू हो पाया। जो प्रशासन की सुस्ती को दर्शाता है।

वही बात करे मुख्य बाजार की तो अतिक्रमण हटाओ अभियान चलने के अगले दिन से ही फिर से अतिक्रमण ने अपना विस्तार पूर्ववत कर लिया.क्ष। इसके साथ – साथ सिमरी बख्तियारपुर के बड़े दुकान संचालको की मनमानी की वजह से जाम भी पूर्ववत हो गया है। स्थिति ऐसी है कि नगर में संचालित अधिकांश कपड़े, मिठाई, फर्नीचर की दुकानो के ग्राहक सड़कों पर बाइक और कार लगा आराम से शॉपिंग करते है और सड़क पर वाहन जाम में फंसे रहते है।

अब तो स्थिति ऐसी हो गई है कि कपड़े दुकानदार सड़क किनारे चौकी लगा सेल लगा देते है और सेल की भीड़ में सड़क पर गाड़ी चलने के बजाय रेंगती हैं। स्थिति ऐसी हो जाती है कि ब्लॉक चौक से स्टेशन चौक तक जाने में लोगो की हालत खराब हो जाती है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर वह कौन पदाधिकारी होंगे जो सिमरी बख्तियारपुर को जाम मुक्त करते हुए अनुशासन का पाठ सिखायेंगे।