फहराने के चंद सेकेंड बाद पुनः ठीक कर लहराया गया तिरंगा
सिमरी बख्तियारपुर/सोनवर्षा राज : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर एवं सोनवर्षा राज में एक एक स्थानों पर 75 वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उल्टा तिरंगा फहरा दिया गया। हालांकि चंद सेकेंड बाद पुनः झंडे को सीधा कर लहराया गया। झंडा उल्टा लहरना दिन भर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। लोग इसको लेकर तरह तरह के चर्चाएं कर रहे थे।
सबसे पहले अगर उल्टे झंडे फहराने की बात सिमरी बख्तियारपुर की करें तो यहां अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित अधिवक्ता संघ में सचिव सुशील कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने सुबह 8 बजकर 45 मिनट में झंडोत्तोलन किया। लेकिन झंडा उल्टा फहर गया तो चंद सेकेंड उपरांत पुनः झंडे को नीचे उतार फिर सीधा कर तिरंगे को फहराया गया। हालांकि आसपास मौजूद मीडिया के कैमरे में पुरी कहानी कैद हो गई।
इसी क्रम में उल्टा झंडा फहराने का एक और मामला जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के थाना से सामने आया। यहां भी उल्टा झंडा लहराने का एहसास होने के चंद मिनट बाद फिर से झंडा सीधा कर लहराया गया। इस बीच किसी व्यक्ति के द्वारा मंच के पीछे से एक तस्वीर क्लिक कर दी गई। उस तस्वीर को सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।
हालांकि वायरल तस्वीर को इतना जबरदस्त रिस्पांस मिला कि देखते ही देखते कई ह्वाट्सएप ग्रुप से लेकर फेसबुक सहित अन्य प्लेटफार्म पर अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करा दी। हालांकि वायरल तस्वीर की पुष्टि हम नहीं करते हैं। लेकिन इतना तो कहा जा सकता है कि उपरोक्त दोनों मामले सामने आने के बाद इस बात की जाच जरूरी हो गई है। अब देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन इस ओर क्या कदम उठाती है या फिर…..?
चलते चलते ये भी पढ़ें : Indian Railways: 9 राज्य, 57 स्टेशन और 83 घंटे का सफर, ये है भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन