स्कार्पियो व बाइक का आमने-सामने का हुआ टक्कर, बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की देर रात की घटना
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग के रायपुरा के समीप सोमवार की रात बारात जा रहे एक बाइक सवार 31 वर्षीय युवक बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के कासीमपुर वार्ड नं दो निवासी चंन्दू तांती को सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो ने ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। वहीं स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।
वहीं घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची बख्तियारपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी लेकिन परिजनों के द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया वहीं किसी प्रकार के केस करने के लिए आवेदन देने से इंकार कर दिया। वहीं मौत के बाद बारात सहित परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मृतक अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ शख्स था।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बनमा ईटहरी प्रखंड के काशिमपुर वार्ड नं दो में मृतक चंदू तांती के चचेरे भाई की शादी थी। करीब ग्यारह बजे घर से बारात कई वाहनों से महिषी थाना क्षेत्र के बिजलपुर गांव के लिए प्रस्थान किया। चंदू अपने बाइक से बारात के लिए निकला रायपुरा चौक से आगे पंचायत सरकार भवम के समीप विपरीत दिशा से एक तेज रफद स्कॉर्पियो आ रही थी। स्कॉर्पियो ने चंदू को सामने से ठोकर मारते हुए फराह हो गया। वहीं जब तक पीछे से आ रहे बारात के लोग वहां पहुंचते उसकी मौत हो गई थी।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष : बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि मृतक का परिजन शव की पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर गया। शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। मिली जानकारी अनुसार बाइक चालक मृतक स्वयं दुर्घटना का शिकार हुआ।
परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल : बाइक चालक चंदू तांती की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनते ही मृतक के घर बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 कासिमपुर गांव में परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक चंदु तांती की पत्नी कंचन देवी का रोते रोते यह हाल हो गया कि मंगलवार की दोपहर तक बार बार बेहौश हो रही थी। इसके अलावा मृतक की माता पिता पारो देवी तथा नैनीलाल तांती का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
पत्नी की यह चित्कार कि “हो भगवान अब कना कै दिन कटते हो। हमर ई-चारों दुधमुंहा बच्चा युवराज कुमार, सुजीता कुमारी, सोनाक्षी कुमारी तथा मीनाक्षी कुमारी के कना होतैय पालन पोषण हो”। हमर कौन गलती रहैय कि मांग के सिंदूर मिटाय दलहो हो भगवान। मृतक अपने दो भाईयों में सबसे बड़ा था। छोटे भाई रामचन्द्र तांती का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक अपने परिवार का कमाऊ पुत्र था। जो मेहनत मजदूरी कर पूरे परिवार का भरण पोषण करता था।