154 फीट ऊंचा गुंबद के साथ करीब पांच करोड़ की लागत से होगा मटेश्वर में नया मंदिर
- 26 सौ स्क्वायर फीट लंबा चौड़ा मंदिर तीन वर्षों में बनकर होगा तैयार
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : उत्तर बिहार का मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट, कांठों स्थित मटेश्वर धाम मंदिर का नव निर्माण की आधारशिला शुक्रवार को सांसद दिनेश चंद्र यादव, पूर्व विधायक सह न्यास कमिटी के अध्यक्ष डाॅ अरूण कुमार यादव ने नींव में ईट रख शिलान्यास किया।
इस मौके पर सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि आज बाबा मटेश्वर धाम मंदिर की चर्चा राज्य में ही नहीं देश विदेश में हो रही है। जब हम पहली बार विधायक बने तब से अब तक मंदिर के विकास के लिए लगे रहे। सबसे पहले मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन, बाढ आश्रम स्थल सहित अन्य विकास के काम यहां किए गए जिससे कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
उन्होंने आमजनों से अपील किया कि आज जिस नए मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी गई है वह आमजनों के सहयोग से ही पुरा होगा। अधिक से अधिक लोग इस मुहिम में शामिल होंगे तो जल्द से जल्द मंदिर बन कर तैयार होगा। पूर्व विधायक अरूण जी को धन्यवाद देते हैं कि नए मंदिर निर्माण के लिए लगे हैं। वहीं सांसद ने मंदिर में बड़े दान दाताओं को माला पहनाकर कर स्वागत किया।
अध्यक्ष सह पूर्व विधायक ने आमजनों से आग्रह किया है कि मंदिर निर्माण में सभी लोग आगे आयें एवं अधिक से अधिक संख्या में मंदिर निर्माण में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि एक लाख रुपये से अधिक का सहयोग करने वाला दाता का नाम मंदिर के शिलापट्ट पर अंकित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांसद भाई दिनेश चन्द्र यादव की दिली इच्छा थी कि दिवारी स्थान के बाद इस मंदिर का भी कायाकल्प हो। उन्होंने कहा कि सांसद के दिशा निर्देश बाद आज वह शुभ दिन आ गया जब मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई है।
ये भी पढ़ें : मधेपुरा सांसद पहुंचे बाबा मटेश्वरधाम, प्रस्तावित मंदिर निर्माण की ली जानकारी
इस मौके पर सिमरी बख्तियारपुर बीडीओ मनोज कुमार, सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन, रेवती रमण सिंह, शमसाद आलम, मुखिया संघ के अध्यक्ष ललन यादव, कांठो मुखिया रामचन्द्र मुखिया, न्यास समिति के सचिव जगधर यादव, सत्य नारायण सिंह, रामावतार यादव, विनोद कुमार सिंह, कांवरियों संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत, ब्रह्मदेव तांती, शिव नारायण राम, कृत नारायण राय, जवाहर गुप्ता, अमरेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार उर्फ पिक्कू, शबनम कुमारी, कृष्ण कन्हैया खेतान, धर्मवीर सिंह, कपलेश्वर पौद्दार, भोलेन्द्र राय, शिवेंद्र पौद्दार, चन्द्र किशोर यादव, राम प्रवेश राय, अरविंद यादव, ललीत झा, हरि मोहन झा, रूपेश, पवन, त्रिलोकी झा, मुकेश यादव, सहदेव रजक, सज्जन ठाकुर, सौरव कुमार, राजकुमार ठाकुर, सिकेन्द्र साह, अरूण यादव, विलास मल्लिक, प्रमोद मल्लिक सहित अन्य मौजूद रहे।
YOU MAY ALSO LIKE : Ayodhya mahants want CBI probe into land deals by Ram Mandir trust, say they are ‘scamming’