सांसद, विधायक सहित गणमान्यों ने निधन पर जताया शोक, पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के तरियामा पंचायत निवासी बीजेपी नेता सह पूर्व मुखिया दिलीप कुमार के पिता समाजसेवी 85 वर्षीय महंथी साह का निधन बुधवार शाम पैतृक आवास तरियामा में हो गया। मृतक कुछ दिनों से बिमार चल रहे थे।
पूर्व मुखिया दिलीप कुमार ने बताया कि पिता जी कुछ दिनों से बिमार चल रहें थे उम्र अधिक हो गई थी। गुरूवार को गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया है। उन्होंने बताया कि आज पिताजी हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा हमेशा हमलोगों के साथ रहेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की वज़ह से सिमित संख्या में ही परिजन दाह संस्कार में शामिल हुए। चुंकि विपदा के इस घड़ी में हम लोगों को नियम का पालन करना चाहिए।
ये भी पढ़ें : प्रसिद्ध मिठाई व्यवसायी गोपी साह के दामाद का निधन, सांसद, विधायक सहित अन्य ने जताया शोक
महंथी साह अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके तीन पुत्र है जिनमें दिलीप कुमार बीजेपी में सहरसा जिला पंचायती राज संयोजक के पद पर कार्यरत हैं वहीं वो तरियामा पंचायत के मुखिया भी रह चुके हैं। वहीं दुसरे पुत्र मनोज कुमार बंगलौर में स्टेपिंग स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी सह सीईओ है। वहीं तीसरे पुत्र दीपक कुमार बैंगलोर में ही कैनरा बैंक के मैनेजर पद पर कार्यरत हैं।
समाजसेवी महंथी साह के निधन पर मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव, खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, विधायक युसूफ सलाउद्दीन सहित कई गणमान्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। वहीं तरियामा पंचयात के मुखिया प्रतिनिधि नारायण गुप्ता, भटौनी मुखिया टंडन पुरुषोत्तम, तरियामा के सरपंच विष्णुदेव यादव, गजेंद्र गुप्ता, बिलास साह, राकेश रौशन, भाजपा जिला मंत्री संजीव कुमार भगत, विजय कुमार उर्फ भी एस, रामसेठ, संजीत कुमार सहित अन्य ने निधन पर दुःख व्यक्त किया है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : भारत की टॉप-4 स्मार्टवॉच, ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा कम होते ही तुरंत करेंगी अलर्ट, कीमत 4,000 रुपये से कम https://www.jagran.com/technology/tech-guide-best-smartwatch-with-spo2-sensor-in-india-including-boat-storm-amazfit-bip-u-and-many-more-here-is-complete-list-