तीन एकड़ जमीन जोतने को लेकर हुआ विवाद, ट्रैक्टर चालक सह मालिक की हत्या
  • सहरसा जिले के चिड़ैया ओपी क्षेत्र के चानन गांव की घटना, एक गिरफ्तार

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सलखुआ थाना के चिड़ैया ओपी अन्तर्गत कोशी दियारा फरकिया सोमवार सुबह बिहार सरकार की जमीन पर दो पक्षों द्वारा आपसी वर्चस्व को लेकर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा गया। खेत जोतने को लेकर हुई इस गोलीबारी की घटना में दोनों पक्षों की ओर से सैकड़ों चक्र गोली चलाई गई।

घटनास्थल पर खड़ा ट्रैक्टर, जिसके चालक की हुई मौत

इस गोलीबारी की घटना में ट्रैक्टर से खेत जोत रहें खगड़िया जिले के शहरबन्नी गांव निवासी 28 वर्षीय सुजीत महतो नामक ट्रैक्टर चालक सह मालिक को गोली मारी गई जिसको इलाज के लिए सहरसा अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। वही चिड़ैया ओपी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुछताछ कर रही है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि चानन गांव में तीन एकड़ जमीन का विवाद करीब दो वर्षों से लाल बिहारी महतों व आनंदी महतों के बीच चल रहा था। दोनों पक्षों के बीच विवाद का निपटारा के लिये चिड़ैया ओपी में कई बार पंचायत भी हो चुकी है। लेकिन समस्या का निदान नही हो सका था।

ये भी पढ़ें : एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दियारा का विपीन पहलवान गिरफ्तार

ग्रामीणों के अनुसार उक्त जमीन मूलरूप से सोनवर्षा राज-लगमा ड्योढ़ी के जमींदार देवेंद्र सिंह उर्फ ललन सिंह का बताया जाता है। वर्तमान समय में नए सर्वे के मुताबिक वह जमीन बिहार सरकार की हो गई थी। लेकिन जमींदार के द्वारा वह जमीन मनहुन्डा पर चानन गांव निवासी लाल बिहारी महतों को जोत आबाद के लिये दिया गया था।

इस बार चानन गांव निवासी आनंदी महतों को जोत आबाद के लिये वह जमीन दे दिया गया। उक्त जमीन को सोमवार की सुबह ट्रैक्टर से जुताई करवाने की तैयारी चल रही थी कि दुसरे पक्ष लाल बिहारी महतो को ओर रोका गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई। देखते देखते दोनों ओर से गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू हो गई। इसी दौरान खेत जोत रहें उपरोक्त ट्रैक्टर ड्राइवर को दो गोली लग गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।

डीएसपी इम्तियाज अहमद, सिमरी बख्तियारपुर

इस पुरे मामले पर सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी इम्तियाज अहमद ने बताया कि दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी हुई है इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। पुलिस मामले को लेकर अग्रतर कार्रवाई कर रही है।

चिरैया ओपी में आयोजित जनता दरबार में आया था मामला :

गोलीबारी की घटना से एक दिन पूर्व चिरैया ओपी परिसर में आयोजित जनता दरबार में उक्त जमीन विवाद को लेकर मामला आया था। जिसपर अंचलाधिकारी श्याम किशोर यादव एवं चिरैया ओपी प्रभारी विनोद कुमार ने दोनों पक्षों को अगले जनता दरबार तक ज़मीन पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दोनों पक्षों को दिया था। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर मामले की जानकारी होने के बाबजूद पुलिस अगर सजग होती तो आज इतनी बड़ी गोलीबारी एवं हत्या की घटना को रोका जा सकता था।

YOU MAY ALSO LIKE : PM Modi boost to Kerala BJP, hoping to leave mark with Sabarimala & ‘love jihad’ narratives https://theprint.in/politics/pm-modi-boost-to-kerala-bjp-hoping-to-leave-mark-with-sabarimala-love-jihad-narratives/634419/