शून्यकाल के दौरान सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने रेलमंत्री से परिचालन का किया अनुरोध

सहरसा : सोमवार आ चल रहे लोकसभा में संसद सत्र के दौरान सांसद दिनेश चंद्र यादव ने सहरसा से कोटा-पटना एक्सप्रेस को चलाने की मांग उठायी है। शून्यकाल के दौरान उठाए गए इस मुद्दे को रेखांकित करते हुए सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने रेल मंत्री से इसके परिचालन करने का अनुरोध किया है।

सांसद ने कहा कि कोटा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन 13239 अप एवं 13240 डाउन का परिचालन पटना एवं कोटा से होता है। इस ट्रेन से उत्तर बिहार से बड़ी संख्या में लोग खासकर बनारस और कोटा में पढ़ने वाले छात्रों एवं अभिभावक और तीर्थयात्री सफर करते है। कोटा से यह ट्रेन 13239 अप शाम 06.10 बजे खुलती है जो दूसरे दिन रात 09.20 बजे पटना पहुंचती है। पटना पहुंचने के बाद यह ट्रेन लगभग 14 घंटे तक पटना यार्ड में खड़ी रहती है और फिर दूसरे दिन यही ट्रेन पटना से कोटा के लिए खुलती है।

ये भी पढ़ें : लोकसभा में सांसद डीसी यादव ने उठाया बिदुपुर-पूर्णिया वाया सि.ब.पुर फोरलेन का मुद्दा

सांसद ने जानकारी देते हुए बताया कि पटना से सहरसा की दूरी करीब पांच घंटे की है। ऐसे में इस ट्रेन का परिचालन यदि सहरसा स्टेशन से कर दिया जाए तो न सिर्फ रेल के राजस्व में वृद्धि होगी बल्कि हजारों यात्रियों के समय और पैसे की बचत होगी। इस ट्रेन का विस्तार सहरसा से करने के बाद भी पटना-कोटा समय सारिणी भी पूर्ववत रह जाएगी। सहरसा में ट्रेनों के रख रखाव एवं सफाई के लिए पहले से ही वॉशिग पिट की सुविधा उपलब्ध है और ऑटोमैटिक वॉशिग कोच प्लांट भी लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सहरसा शहर उत्तर बिहार का प्रमुख शहर है। यह प्रमंडल मुख्यालय भी है। यहां विद्युत रेल कारखाना अवस्थित होने के साथ साथ यह क्षेत्र नेपाल की सीमा से सटा हुआ है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : Jio के बाद Airtel ने किया बड़ा धमाका ! 50 रुपये से कम में पाएं बंपर डेटा के साथ इतने दिनों की वैलिडिटी https://hindi.news24online.com/news/business/airtel-best-and-cheapest-recharge-pack-check-here-best-plan-ed06d3db/