डीजे पर रहेगा प्रतिबंध, कोविड गाइडलाइंस के साएं में होगा हर-हर महादेव
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : महाशिवरात्रि को लेकर सोमवार को बख्तियारपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार एवं प्रशिक्षु डीएसपी सौरव जायसवाल ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना नियमो का पालन करते हुए इस बार शिवरात्रि मनाना है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर देना है। साथ ही पूजा के दौरान डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। भीड़ भाड़ से बचने की सलाह आमजनों को दी गई।
ये भी पढ़ें : डीआईजी, डीएम, एसपी की मौजूदगी में हुई शांति समिति की बैठक आयोजित
वही बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने कहा कि इस शिवरात्रि किसी भी प्रकार के कार्यक्रम पर रोक रहेगा। कार्यक्रम आयोजित करने वालो पर सख्त कार्यवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि लॉ एण्ड ऑर्डर का अनुपालन हर हाल में करना होगा।
इस मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, सीओ कृष्ण कुमार सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष ललन कुमार, यशवंत सिंह, राज कुमार चौधरी, विजय कुमार वीएस, गोपाल शर्मा, अनुमंडल वैश्य सभा अध्यक्ष सुमित गुप्ता, मारूफ आलम, मनोरंजन कुमार सिंह, लक्ष्मी कांत शर्मा, मुख्तार आलम, संजय यादव, महेंद्र शर्मा, राहिल अंसारी, सरोज यादव, संजय पोद्दार, सुधीर भगत, विकास भगत, सुशील केशरी, अरविंद सिंह कुशवाहा, नीलम भगत सहित अन्य मौजूद थे।
YOU MAY ALSO LIKE : ‘Am I under surveillance?’ Canadian envoy asks Sri Lanka as details of closed meeting surface https://theprint.in/world/am-i-under-surveillance-canadian-envoy-asks-sri-lanka-as-details-of-closed-meeting-surface/617889/