बैठक में आधे से कम पार्षदों के उपस्थिति के कारण मतदान की नहीं हुई आवश्यता
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष रौशन आरा एवं उपाध्यक्ष विकास कुमार उर्फ विक्की पर लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव सोमवार को खारिज हो गया.नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित विशेष बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में एसडीओ वीरेंद्र कुमार, मजिस्ट्रेट सह बीडीओ मनोज कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद की उपस्थिति में अविश्वास प्रस्ताव सर्वसम्मति से खारिज कर दिया गया.
● लगाया गया अबीर – गुलाल : नगर पंचायत के पांच वार्ड पार्षद के द्वारा बीते दिनों अध्यक्ष रौशन आरा एवं उपाध्यक्ष विकास कुमार पर अविश्वास लगाते हुए कई आरोप लगाया था.जिसके बाद एक मार्च को चर्चा के लिए विशेष बैठक आयोजित की गई.नामित वार्ड पार्षद लालो देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर अध्यक्ष एवं नगर उपाध्यक्ष पर लगाये गए आरोपों पर चर्चा की गई.
बैठक में उपस्थित नगर अध्यक्ष रौशन आरा के उत्तर से संतुष्ट वार्ड पार्षदों ने नगर अध्यक्ष एवं नगर उपाध्यक्ष के विरुद्ध लगाये गए अविश्वास प्रस्ताव को सर्वसम्मति से खारिज कर दिया.नियमानुसार आधे से कम पार्षदों के उपस्थिति के कारण मतदान की आवश्यता नही हुई.इस तरह अध्यक्ष रौशन आरा एवं उपाध्यक्ष विकास कुमार अपना कुर्सी बचाने में कामयाब रहे.जिसके बाद पार्षदो एवं समर्थको ने अबीर – गुलाल लगा एक – दूसरे को बधाई दी.
● ये थे मौजूद : बैठक में अध्यक्ष रौशन आरा के अलावे लालो देवी, बीबी जैनब, शमीमा खातून, सुलेखा देवी, कलावती देवी, मीता चौधरी मौजूद थी.इधर अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने के साथ बीते कई दिनों से नेपाल प्रवास पर रह रहे वार्ड पार्षद एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सिमरी बख्तियारपुर लौट आये.
YOU MAY ALSO LIKE : Why the Display of IAF’s Machismo on the Balakot Strike Anniversary Was Uncalled For https://m.thewire.in/article/security-security/balakot-strike-indian-air-force-rafale-jets