खेलने के दौरान पानी भरे हॉद में दो बच्चे गिर जाने के बाद एक अन्य बच्चे ने हल्ला करने पर बच्चे को पानी से निकाला, अस्पताल में भर्ती

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं 13 रंगिनियां अकबर आरा मिल के पानी भरे हॉद में खेलने के दौरान दो माशूम बच्ची डुब बेहौश हो गई। दो बच्चों को पानी से निकाल परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया जहां से डाक्टरों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

इलाज के दौरान एक मासूम बच्ची की मौत सहरसा में हो गया। स्थानीय सदर थाना पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद परिजनों सहित ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रंगिनियां निवासी छोटू चौधरी की चार वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी, सुधीर चौधरी की पांच वर्षीय पुत्री आरोही कुमारी एक अन्य बच्चे के साथ बगल के अकबर आरा मिल खेलने गई हुई थी, इसी दौरान आरा मिल चलाने के लिए लगाए गए पंप सेट गर्म पानी के लिए बनाए गए पानी हॉद में दो बच्ची गिर गई।

दोनों बच्चे के हॉद में गिर जाने के बाद एक अन्य बच्ची हल्ला करते घर गई तो आसपास के लोग दौड़ कर पानी भरे हॉद से दोनों बच्चों को बाहर निकाला तो दोनों बेहौश पड़ी थी। दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से सहरसा रेफर कर दिया गया। सहरसा में इलाज के दौरान छोटू चौधरी की चार वर्षीय बच्ची सोनाली की मौत हो गई।

पानी भरे हॉद के उपर नहीं था ढक्कन : अकबर आरा मिल में मशीन के गर्म नाला के लिए बनाए गए पानी हॉट के उपर ढक्कन नहीं लगाया गया था। हालांकि हॉद की उंचाई करीब तीन फीट दिवाल बना कर बना दिया गया है लेकिन करीब साढ़े तीन फीट से अधिक गहराई के पानी भरे गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया।

क्या कहते हैं डीएसपी : इस पर प्रभारी डीएसपी बृजनंदन मेहता ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पीड़ित परिवार के लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। वही घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।