पैतृक गांव सिटानाबाद में लिया अंतिम सांस, पंचतत्व में विलीन
  • बसपा प्रत्याशी रहें विनोद पासवान अब हमारे बीच नहीं रहे, शोक की लहर

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सिटानाबाद गांव निवासी लालू यादव की आवाज में मिमिक्री करने वाले बसपा प्रत्याशी रहे विनोद पासवान का गुरूवार को पैतृक गांव में असामयिक निधन हो गया। वें कुछ दिनों से लीवर कैंसर से पीड़ित चल रहे थे।

परिजनों ने बताया कि विनोद पासवान बीते कई माह से बीमार चल रहे थे। वे लीवर कैंसर से पीड़ित थे। जिनका इलाज पटना तथा दिल्ली सहित कई जगहों पर किया जा रहा था। लेकिन वे गुरूवार को अंतिम सांस अपने पैतृक गांव सिटानाबाद स्थित घर पर ली। मृतक विनोद पासवान एक चर्चित नेता थे। जो कि 2015 में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़े थे।

इसके अलावा उनकी सामाजिक कार्यों में अच्छी भूमिका रहा करते थे। सामाजिक कार्यो को लेकर वे क्षेत्रों में काफी चर्चा में रहा करते थे। लालू यादव की आवाज में मिमिक्री कर कई बार आमजनों को अचंभित कर दिया करते थे। वहीं मौत की खबर सुन परिजनो में कोहराम मच गया। परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

इधर उनकी मौत की खबर पर मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव, खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, विधायक यूसूफ सलाउद्दीन, पूर्व विधायक डा अरूण कुमार यादव, लोजपा नेत्री सरिता पासवान, मुखिया ललन यादव सहित सत्यनारायण पासवान, मानस, नन्हकू, मुखिया इनामुल हक व अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।