कुल 23 प्रत्याशियों ने दाखिल किया था नामांकन एक ने लिया नाम वापस

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल नामांकन करने वाले 23 प्रत्याशियों में एक प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया है वहीं अब मैदान में 22 प्रत्याशी रह गए हैं।

निर्वाची पदाधिकारी

शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने सभी बचे 22 प्रत्याशियों को उनका चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है। आवंटित चुनाव चिन्ह के मुताबिक आरजेडी प्रत्याशी युसूफ सलाउद्दीन को लालटेन छाप, नेशनल कांफ्रेंस पार्टी (एनसीपी) के विनोद कुमार मिश्र को घड़ी, लोजपा से संजय कुमार सिंह को बंगला, बसपा से सोना कुमार को हाथी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा : स्कूटनी में सभी 23 प्रत्याशी का नामांकन वैद्य

वहीं राष्टीय जन संभावना पार्टी से उपेन्द्र सहनी को फूलगोभी, आदर्श मिथिला पार्टी से उमेशचन्द्र भारती को हेलिकॉप्टर, जाप से ज़फर आलम को कैंची, आम अधिकार मोर्चा से धीरेंद्र चोधरी को चपाती रोलर, बहुजन मुक्ति पार्टी के पारस पासवान को चारपाई, लोजपा सेकुलर से पिंटू शर्मा को हांडी छाप।

वहीं वीआईपी से मुकेश साहनी को आदमी व पाल युक्त नोका, लोकप्रिय समाज पार्टी से राजेश कुमार को चिमनी, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया से सुंदरम को कम्प्यूटर, समता दल प्रगतिशील से हाशिम को मटर, निर्दलीय उपेन्द्र यादव को गैस सिलेंडर, निर्दलीय खगेश कुमार साह को बैटरी टोर्च, निर्दलीय डोमी शर्मा को ऑटो रिक्शा।

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी के दौरे पर RJD हमलावर, तेजस्वी यादव ने पूछा- क्‍या पकौड़ा तलना भी रोजगार? – https://hindi.news18.com/news/bihar/patna-assembly-election-congress-rjd-attacked-pm-modis-visit-surjewala-asked-13-questions-tejashwi-sarcastically-brvj-3306272

वहीं तरुण कुमार झा को बल्ला, निर्दलीय योगवीर राय को फुटबाल, निर्दलीय रितेश रंजन को ट्रैक्टर चलाता किसान, निर्दलीय वंदन कुमार सिंह को गुब्बारा, निर्दलीय सुलेन्द्र दास को फलों से युक्त टोकरी चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। इन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित करने के साथ अब 22 प्रत्याशी के बीच चुनावी जंग होगी।

चलते-चलते ये भी देखें : लोजपा प्रत्याशी ने बताया क्या है फर्स्ट बिहार, फर्स्ट बिहारी विजन…!

फर्स्ट बिहार, फर्स्ट बिहारी विजन के जनता का मिल रहा अपार समर्थन : लोजपा प्रत्याशी संजय कुमार सिंह

Gepostet von Brajesh Ki Baat News am Freitag, 23. Oktober 2020