सिमरी बख्तियारपुर, महिषी एवं सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र की घटना
सहरसा : जिले में शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर पानी में डूबने से तीन बालकों की मौत हो गयी। बच्चों की इस तरह मौत से परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया। एक घटना सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के खम्हौती पंचायत में तो दुसरी घटना महिषी प्रखंड के जलई ओपी क्षेत्र एवं तीसरी घटना सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के काशनगर ओपी क्षेत्र की बताई जा रही है।
पहली घटना : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के खम्हौती पंचायत के वार्ड नंबर एक अलमा गांव में रूपेश कुमार यादव के करीब 3 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार अपने ही घर के बगल में खेल रहा था। जिस दौरान उसकी पांव फिसलने से बाढ़ के पानी से भरा गड्ढे में गिर गया। जब तक हल्ला सुन परिजन व ग्रामीण स्थल पर पहुंचते उसकी डूबने से मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें : घोंघा चुनने गई दस वर्षीय महादलित बच्ची पानी भरे गड्ढेनुमा खेत में डुबने से मौत
इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया है। मुखिया ललन कुमार यादव ने मुआवजे की मांग किया है। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
ये भी पढ़ें : बिहार चुनाव: महागठबंधन में बनी सीट शेयरिंग पर सहमति, आज ऐलान संभव – https://www.livehindustan.com/bihar/story-rjd-and-congress-agreed-on-seat-sharing-in-mahagathbandhan-grand-alliance-for-bihar-assembly-election-2020-
दुसरी घटना : महिषी प्रखंड क्षेत्र के जलई ओपी क्षेत्र के कुंदह पंचायत के वार्ड नंवर 4 की बताई जा रही है। यहां के निवासी जालो राय पुत्र अंकित कुमार (12) के साथ कोसी नदी पार कर चाही पर मवेशी का घास लेने जा रहा था।बीच नदी में नाव पर सवार अंकित फिसलकर नदी के गहरे पानी में गिर गया। नदी में गिरने से बालक की डूबने से मौत हो गयी।
इस संबंध में सीओ देवनंदन सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से शव को बरामद कर लिया गया है। घटना की खबर पर पहुंचे जलई ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बालक की डूबने की घटना से उसके परिजनों सहित गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है। मुखिया मुखिया राजेंद्र शर्मा, अनवार आलम, नूरजहां, सुनील कुमार ने सरकारी सहायता देने की मांग की है।
ये भी पढ़ें : अब गाड़ी चलाते समय नहीं रखना पड़ेगा DL और RC, नियमों में हुआ संशोधन https://www.jagran.com/automobile/latest-news-motor-vehicle-rules-changed-from-1-october2020-20818255.html?utm_source=referral&utm_medium=WA&u
तीसरी घटना : सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के काशनगर ओपी क्षेत्र मौरा वार्ड नंबर 07 निवासी भूपेंद्र कुमार महतो का पुत्र शिवम कुमार खेलने के दौरान सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। लगभग तीन घंटे से नहीं मिलने पर उसकी खोज की जाने लगी तो अचानक बच्चे ली लाश पानी भरे गड्ढे में मिली। शव मिलते ही परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
चलते चलते ये भी देखें : बीस वर्षों से फरार कुख्यात चढ़ा पुलिस के हत्थे….!