जदयू नेता ने मुख्यमंत्री से लेकर वरीय अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर मामले से कराया अवगत

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड निवासी जेडीयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ सहरसा के जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह पटेल ने सिमरी बख्तियारपुर एएसडीएम अश्विनी कुमार पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं गाली गलौज करने सहित कई संगीन आरोप लगाते हुए मामले से मुख्यमंत्री सहित वरीय अधिकारियों को अवगत कराया है।

जदयू नेता यशवंत पटेल

हालांकि पुरे मामले पर एएसडीएम ने कहा कि वारंटी चाहे कोई हो वह कोर्ट में वारंटी होता है उसे किसी प्रकार का कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया जा सकता है।

जदयू नेता ने क्या लगाया आरोप : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर चुनाव आयोग, लोकायुक्त बिहार, मानवाधिकार आयोग और कोसी आयुक्त आदि को लिखे पत्र में जदयू नेता यशवंत सिंह पटेल ने कहा है कि प्रस्तावित बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मौके पर लोकशांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रखंड क्षेत्र के राजनीतिक एवं अन्य कार्यकर्ताओं को सफल लोगों से शांति बनाए रखने हेतु मुझे भी धारा 107 के साथ अपना पीआर बांड दाखिल करने के लिए बलवाहाट ओपी में सहायक अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार के सामने उपस्थित होने का नोटिस मिला।

ये भी पढ़ें : कोशी परियोजना का दंश : तटबंध के अन्दर पानी नहीं तो क्या आएगा ?

कानून व्यवस्था में आस्था रखने के कारण उक्त नोटिस के सम्मान में वे बीते 29 सितंबर की सुबह ग्यारह बजे दिन में उपस्थित भी हुआ एवं घंटो रहने के बावजूद निहित समय पर नियुक्त दंडाधिकारी अश्वनी कुमार नही आये। अत्यधिक गर्मी एवं उमस तथा मंगल का व्रत होने से भूखे पेट में व्याकुल होकर वो वही दूर खाली कुर्सी पर बैठ गया क्योंकि उसका वजन करीबन 110 किलो है और घुटना जवाब दे रहा था।

इतने पर बिना कुछ जाने सुनें पदाधिकारी अश्वनी कुमार ने मुझे अनाप – शनाप गाली – गलौज देने लगा और कहा कि पिछड़ा होने का रौब दिखाते हो। सब नेतागिरी निकाल देंगे हम तो व्यक्तिगत रूप से जानते हैं तुमको शासकीय दल के छुटभैया नेता होने का गुमान है। तुम्हारा सब नेतागिरी छुड़ा देंगे. तुम्हारे जैसा पंचायत समिति सदस्य को मै पॉकेट में रखता हूं। गुंडा एक्ट एवं सीसीए एक्ट लगाकर जेल में सड़ा देंगे.तड़ीपार करा देंगे.रोज – रोज तारीख दे कर परेशान कर देंगे।

ये भी पढ़ें : खाद्यान्न वितरण पर रखी जा रही है निगरानी, एसडीओ ने किया पीडीएस दुकानों का निरीक्षण

उन्होंने प्रेषित पत्र में कहा कि एएसडीएम के इस कृत्य से उसकी सामाजिक एवं राजनीति क्षवि धूमिल हुई है। जिससे वह आहत है। एएसडीएम ने मुझे गोली मार देने की भी बात की या फिर जीने लायक नही बचने देंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकारी कर्मी के अशोभनिय आचरण से मेरी राजनीति एवं सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। साथ ही मेरे मानसिक अवसाद का कारण बन गया है।

एएसडीएम अश्वनी कुमार

क्या कहते हैं एएसडीओ : वो 107 के वारंटी थे वो कोर्ट में आये थे अपना वारंट देने के लिए जहां पर वो दूसरे वारंटी को धक्का – मुक्की देकर आगे आये। उन्हें कहा गया जहां वारन्टी बैठे है वहाँ बैठिए तो वो बोले हम नेता है उन्हें बता दिया गया कि यहाँ आप नेता नही वारन्टी है वारंटी जहां बैठते है वहाँ बैठिए यहां पर आपको कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नही दिया जाएगा।