वायरल वीडियो गोदाम मैनेजर सिमरी बख्तियारपुर के द्वारा खुद सूट करवाया गया
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : जिले में सरकारी गोदामों द्वारा गरीब लाभुकों को डीलरों के माध्यम दिए जाने वाले खाद्यान्न के खराब होने की लाभुकों के जड़िये शिकायतें हमेशा आती रहती है। लेकिन इस बार खुद इससे जुड़ी सरकारी अधिकारी ने ही खाद्यान्न और बोरे के खराब होने की पोल खोल कर रख दी है।
ताजा मामला सिमरी बख्तियारपुर एसएफसी गोदाम का है। जहां की गोदाम प्रबंधक सीमा ठाकुर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो बीते महीने के छब्बीस तारीख का बताया जा है। जो खुद गोदाम प्रबंधक द्वारा ही बनवाया गया है। वीडियो में गोदाम प्रबंधक सीमा ठाकुर ने एफसीआई गोदाम सहरसा से आये गेहूं के अनाज की ओर इशारा करते हुए कह रही है कि देखिए ये गाड़ी एफसीआई से लोड हुआ है। यहां पर उतर रहा है।
ये भी पढ़ें : लाठी डंडों से लैश दर्जनों की संख्या में लोग नदी पार कर एक घर पर बोला धावा, वीडियो वायरल
आज 26 तारीख है। आज आया है मेरे पास, देखिए गेहूं का क्वालिटी क्या है – बोरा का क्वालिटी क्या है। मेरा यही बात है जो मेरे पास आएगा विभाग एफसीआई से, वह मेरे डीलरों को देने की बाध्यता है। ये मेरी बाध्यता है कि हम इसी को दे पायेंगे। निवेदन है कि इसके लिए कुछ किया जाए।
हालांकि इस वायरल वीडियो के संबंध में गोदाम प्रबंधक सीमा ठाकुर ने कही कि मैने इसलिए वीडियो बनाया है क्योंकि किसी को ये प्रॉब्लम ना हो कि मेरे द्वारा किसी भी तरह की गलत चीज की जा रही है। मेरे पास जो आ रहा है अनाज वही मै आगे दे रही हूं। मेरा बस यही मैसेज था।
ये भी पढ़ें : बिहार में टूट सकता है NDA, नीतीश सरकार से समर्थन वापस ले सकती है LJP, विकल्पों पर मंथन करेंगे चिराग पासवान https://www.jansatta.com/rajya/bihar-election-2020-ljp-parliamentary-board-meeting-discuss-option-withdraw-support-from-jdu-nitish-kumar-government-nda/1512890/lite/
यह पुरा प्रकरण इस बात को दर्शाता है कि सरकारी गोदामों से ही लाभुकों को दिए जाने वाले खाद्यान्न का क्वालिटी अच्छा नहीं होता है या फिर बिना क्वालिटी जांच के ही जानबूझ कर या फिर गोदाम में रखे खाद्यान्न की गुणवत्ता का ख्याल नहीं रख उसे डीलरों के माध्यम से लाभुकों को देने के लिए भेज दिया जाता है।
जब वही खाद्यान्न लेने से लाभुक इंकार कर हो हंगामा मचाते हैं तो फिर उस लाभुक की समस्या को देखने वाला कोई नहीं मिलता। यह पहली बार हुआ है कि विभाग के ही एक पदाधिकारी के द्वारा हिम्मत दिखा सच्चाई को सामने लाने का दम दिखाया है। अब देखने वाली बात होगी कि आगे क्या होता है पुरे मामले पर.…?
YOU MAY ALSO LIKE : Most universities in UAE opt for online classes this semester – https://www.khaleejtimes.com/coronavirus-pandemic/most-universities-in-uae-opt-for-online-classes-this-semester