- ग्रामीण ने पकड़ कर दिया था पुलिस के हवाले, न्याययिक हिरासत में भेजने से पहले हुई जांच में मिला पॉजिटिव
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : मंगलवार को सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीबाग में डिक्की खोल एक लाख रूपए नगदी लेकर भाग रहे झपटमार युवक को ग्रामीणों की भीड़ ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया था कि कोरोना जांच पॉजिटिव निकला है।
झपटमार युवक के कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। बख्तियारपुर थाना के थानाध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारी एवं बल को आशंका सताने लगी है। सभी लोगों में संसय की स्थिति बनी हुई है। वहीं रानीबाग में जिन जिन लोगों ने युवक को पकड़ा उनके बीच भी संसय की स्थिति बनी हुई है।
ये भी पढ़ें : झपटमार को ग्रामीणों ने रंगेहाथ डिक्की तोड़ एक लाख उड़ाते पकड़ किया पुलिस के हवाले
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जब ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले किया था उसके पहले ग्रामीणों के हाथों झपटमार युवक की पिटाई भी हुई थी जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती कराया गया था। वहीं न्याययिक हिरासत में भेजे जाने से पहले युवक का कोरोना जांच की गई तो वह पॉजिटिव निकला।
कोविड केयर सेंटर में पुलिस अभिरक्षा में झपटमार युवक का इलाज किया जा रहा है अब वह यही तब तक रहेगा जब तक युवक की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती। यहां बताते चलें कि इससे पहले भी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का एक शराब कारोबारी आरोपी शख्स कोरोना पॉजिटिव न्याययिक हिरासत में भेजने से पहले पाया गया था।
ये भी पढ़ें : दूल्हे ने HIV पीड़ित होने की बात छिपाकर की शादी, दुल्हन भी हुई संक्रमित तो पहुंच गई थाने, फिर…https://www.india.com/hindi-news/india-hindi/haryana-jind-hiv-infected-man-married-later-his-wife-also-got-infected-4127546/
यहां बताते चलें कि मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के रायपुरा पंचायत के रायपुरा गांव निवासी भूतर्पूव सैन्य अधिकारी ओमप्रकाश भगत बख्तियारपुर थाना के सामने स्थित एसबीआई बैंक से एक लाख रूपया राशि की निकासी कर अपने घर जा रहा था कि रानीबाग में एक दुकान से समान लेने के दौरान डिक्की खोल एक झपटमार रूपए का थैला लेकर भाग गया था। जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया था।
चलते चलते ये भी देखें : आदत….!