लोक वित्त समिति से 535 करोड़ की योजना पास
- धनछर से बदला के बीच बागमती के इस नदी पर भी बनेगा चार हाई लेवल ब्रिज व फ्लाईओवर
सहरसा : कोसी क्षेत्र के तीन जिले (सहरसा, सुपौल और खगड़िया) की लाखों की आबादी की सुगम आवाजाही के लिए राज्य सरकार की लोक वित्त समिति से 535 करोड़ की महत्त्वकांक्षी योजना को स्वीकृति मिल गई है। कोसी क्षेत्र की एक और प्रस्तावित महत्वपूर्ण सड़क मानसी-हरदी चौधारा के पहले फेज में धनछर से बदला घाट बांध तक सड़क, चार हाई लेवल ब्रिज और एक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।
लोक वित्त समिति से हरी झंडी मिलने के बाद मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से 535 करोड़ की पहले फेज की इस परियोजना को सहमति मिलने के बाद धनछर और बदलाघाट के बीच चार नदियों पर हाई लेवल ब्रिज के साथ बदला बांध के समीप एक फ्लाईओवर और सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
सांसद ने सीएम के प्रति जताया आभार, कहा- यह कोसीवासियों की दूसरी लाइफ लाइन
तीन जिलों खगड़िया, सहरसा और सुपौल को एक साथ जोड़ने वाली कोसी क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण परियोजना के निर्माण में धनछर से बदला बांध तक बड़ी बाधा चार नदियों पर बड़े पुल के निर्माण को लेकर थी, जिसे राज्य सरकार की लोक वित्त समिति ने तैयार डीपीआर के अध्ययन के बाद सहमति की मुहर लगा दी है। प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद अब इसकेे लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
अभी डूमरी पुल महेशखूंट होकर जाने की विवशता : सहरसा एवं खगड़िया जिले के बीच सदियों से एकमात्र रेल लाइन ही आवागमन का साधन है। सड़क मार्ग से मानसी जाने के लिए आज भी लोगों को डूमरी पुल महेशखूंट होकर जाना मजबूरी है। चार नदियां कोसी नदी, डेड कोसी, कात्याने नदी और बागमती नदी पर सड़क पुल बनाए बिना इन जिलों को जोड़ने वाली यह परियोजना पूरी नहीं होती।
खगड़िया के मानसी से सुपौल के हरदी चौधारा तक 75 किमी सड़क का किया जाएगा निर्माण
एडीबी बैंक से फाइनांस पर मिली सहमति: क्षेत्रीय सांसद : सांसद ने कहा कि लोक वित्त समिति ने न सिर्फ चारों नदियों पर हाई लेवल सड़क पुल बनाने की अपनी सहमति दी है बल्कि बदला बांध के समीप एक फ्लाईओवर का भी निर्माण किया जाएगा। सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने कहा कि लोक समिति ने इस प्रथम फेज की परियोजना को पूरा करने के लिए एडीबी बैंक से फाइनांस पर भी सहमति दे दी है।
बदला घाट बांध तक सड़क व पुल निर्माण थी बाधा : सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आज उनके ही प्रयास से कोसी क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए दूसरी बड़ी लाइफ लाइन प्रोजेक्ट के निर्माण का रास्ता साफ हुआ है। सांसद ने बताया कि खगड़िया जिला के मानसी से सुपौल जिला के हरदी चौधारा तक 75 कि.मी. सड़क निर्माण में बड़ी बाधा सलखुआ के धनछर से मानसी के बदला घाट बांध तक सड़क और पुल का निर्माण था।
सुपौल-सहरसा से खगड़िया की दूरी हो जाएगी कम : मालूम हो कि मानसी से हरदी चौधारा सड़क निर्माण परियोजना में सबसे दुरूह कार्य बदलाघाट बांध से धनछर तक सड़क पुल निर्माण ही है। कोसी क्षेत्र में इस नये मार्ग के बन जाने से सहरसा और खगड़िया के बीच की दूरी कम हो जाएगी। यह मार्ग खगड़िया, सहरसा और सुपौल के लाखों आबादी के लिए एक अलग लाइफ लाइन साबित होगी। इनपुट दैनिक भास्कर।
ये भी पढ़ें : बिहार सरकार के दो मंत्रीयों ने संयुक्त रूप से किया दुध शीतल केन्द्र का उद्घाटन