ड्रेनेज में जलकुंभी का कब्जा से रिहायशी इलाकों के साथ लाखों हेक्टयरों में लगी धान की फसल डुबा
  • मवेशी चारा की समस्या से किसान व पशुपालक परेशान, निचले इलाकों के घरों में घुसा पानी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :- लगातार हो रही बारिश एवं कोशी बैराज से छोड़े गए तीन लाख क्यूसेक से अधिक पानी डिस्चार्ज की वजह से बांध के अंदर व बाहर आमजनों का जीवन कष्टमय कर दिया है। पूर्वी कोशी तटबंध के बाहरी क्षेत्रों का सीपेज एवं बरसात के पानी का एक मात्र निकासी स्थल सलखुआ स्लूईस गेट के मुंह पर जमा जलकुंभी से पानी की निकासी प्रभावित हो गया है।

स्लुईस गेट के मुंह पर जमा जलकुंभी

जिसकी वजह से सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के ‌सकड़ा-पहाड़पुर से लेकर सलखुआ तक बाहरी इलाकों में पानी-पानी हो गया है। लाखों हेक्टेयरों में लगी धान की फसल डुब गई है वहीं निचले क्षेत्रों में बसे टोले-मुहल्लों के घरों तक पानी घुस गया है जिसकी वजह से किसान को पशुचारा एवं माल मवेशी की चिंता सताने लगी है।

ये भी पढ़ें : बाढ़-बरसात का कहर : राजद नेता पहुंचे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र, लिया पीड़ितों की सुधि

हालांकि मंगलवार को विधायक जफर आलम, राजद नेता रितेश रंजन स्लूईस गेट पहुंच स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी श्याम किशोर यादव, जल निस्सारण केन्द्र के एसडीओ बौद्ध कृष्ण झा, जेई रजनी रंजन से नेताओं ने स्लूईस गेट से पानी के निकासी के संबंध में वार्ता किया।

स्लुईस गेट पर अधिकारियों से वार्ता करते विधायक जफर आलम व रितेश रंजन

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि क्योंकि बांध के अंदर नदी का वाटर लेवल अधिक हो गया है जिसकी वजह से स्लुईस गेट का वहाव कम हो गया है दोनों तरफ सामान्य रूप से पानी का स्तर है। वहीं राजद नेता रितेश रंजन ने गेट पर जमा हो चुके जलकुंभी की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया। इस पर अधिकारियों ने अपना पल्ला झाड़ते हुए ड्रेनेज विभाग का कार्य बता चुप हो गए।

ये भी पढ़ें : 8वीं पास 5000 रुपये में पोस्ट ऑफिस के साथ शुरू करें ये काम, हर माह होगी 50000 रुपये की कमाई https://www.amarujala.com/photo-gallery/business/personal-finance/how-to-earn-money-by-india-post-giving-franchisee-for-opening-post-office

विधायक जफर आलम ने बताया कि जलकुंभी की वजह से सीपेज व बरसात के पानी को बढ़ा रखा है सरकारी कर्मी इस विभाग का नही उस विभाग का काम बता लाखों हेक्टेयर में लगी फसल सहित आमजनों को पानी में डुबने को छोड़ दिया है। अगर समय रहते स्लुईस गेट का जलकुंभी साफ नहीं किया गया तो सिमरी बख्तियारपुर सलखुआ का रिहायशी इलाका डुब जाएगा।

स्लूईस गेट बाहरी प्वाइंट

वहीं रितेश रंजन ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर से लेकर सलखुआ तक पुरे ड्रेनेज को जलकुंभी ने कब्जा जमा लिया है जिसकी वजह से पानी का वहाव अवरुद्ध हो गया। नतिजा सकडा़ पहाड़पुर से लेकर ऐनी-बैडी, महम्मदपुर से लेकर खम्हौती, गोरदह, गौसपुर, गोरियारी, हरेवा, खचुरदेवा, भवदेवा, सलखुआ का बड़ा इलाका पानी से डुब गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस ओर अबिलंव ध्यान देने की मांग की है।

YOU MAY ALSO LIKE : Combating coronavirus: 10,000 volunteers sign up for UAE’s Covid vaccine trials – https://www.khaleejtimes.com/coronavirus-pandemic/combating-coronavirus-10000-volunteers-sign-up-for-uaes-covid-vaccine-trials