बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सैनीटोला चौक से गोरियारी सड़क मार्ग के पुल के समीप की घटना

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सैनीटोला चौक से गोरियारी जाने वाली सड़क मार्ग में सोमवार दोपहर बाद तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक अनियंत्रित ट्रेक्टर पलटने से उस पर सवार दो व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

मृतक में 22 वर्ष के युवक दिलीप चौधरी सलखुआ प्रखंड के गोरिडीह का रहने वाला है वहीं दुसरा मृतक 10 वर्षीय बच्चा दिनेश सादा जो इसी थाना क्षेत्र के औरेली मुसहरी का रहने वाला है जख्मी 16 वर्षीय रोहित सादा भी औरेली मुसहरी का रहने वाला है जिसका इलाज सहरसा में चल रहा है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : सड़क दुघर्टना में मारूति सुजूकी कार की ठोकर से महिला की मौत

पुलिस को दुर्घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पहुंच शव सहित ट्रेक्टर को कब्जे में लेकर जख्मी को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम में भेजने के लिए कागजी खानापूर्ति की जा रही है।

घटना के संबंध में स्थानीय प्रत्यदर्शियों ने बताया कि सैनीटोला चौक से एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर गोरियारी की ओर जा रहा था बीच में एक कलभ्ट(पुल) के समीप अचानक ड्राइवर ट्रेक्टर से नियंत्रित खो दिया जिससे वह सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। ट्रेक्टर पलटने की जानकारी स्थानीय लोगों को होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो ट्रेक्टर के नीचे कई लोग दब गए थे।

ये भी पढ़ें : कोरोना को रोकने का आइडिया! 20 हजार से 75 हजार के बीच खरीदें ये कार https://m.aajtak.in/business/gallery/cars-you-can-buy-below-rs-75000-avoid-public-transport-during-coronavirus-crisis-tuto-50449-2020-05-18-1

स्थानीय लोगों ने सहयोग से पलटे ट्रेक्टर को सीधा कर उसमे से दबे तीन लोगों को बाहर निकाला जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी वहीं एक जख्मी गंभीर स्थिति में था तो उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर भेजा गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए सहरसा भेज दिया गया।

अस्पताल में इलाजरत जख्मी

इस संबंध में बख्तियारपुर थाना के पुअनि प्रभाष कुमार ने बताया कि ट्रेक्टर को जब्त कर लिया गया है वहीं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज ट्रेक्टर मालिक का पहचान किया जा रहा है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

YOU MAY ALSO LIKE : Remaining CBSE class X, XII board exams to be held from July 1 to 15 – https://www.khaleejtimes.com/coronavirus-pandemic/remaining-cbse-class-x-xii-board-exams-to-be-held-from-july-1-to-15