- सिमरी बख्तियारपुर के शर्मा चौक मेन रोड का रहने वाला है मृतक, नोयडा में करता था सुरक्षा गार्ड की नौकरी
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर शर्मा चौक स्थित मेन रोड निवासी देवानन्द भगत (61) की मौत यूपी के नोयडा सेक्टर 33 स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतक के पुत्र निजी विद्यालय में शिक्षक बिक्रम कुमार ने बताया कि उनके पिता देवानंद भगत उर्फ देवा नोएडा स्थित श्री दुर्गा सिक्योरिटी गार्ड में कार्यरत थे। रविवार को पिता से बात हुई थी उसने बताया कि रात में कुछ तला हुआ खाना खा लिया था जिससे उसकी कुछ तबीयत खराब हो गई।
ये भी पढ़ें : सहरसा : प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतारा
स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद ठीक नहीं होने पर वे स्वयं वहीं के एक अन्य सहयोगी के साथ नोयडा सेक्टर 33 स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराने गए। दिन में भी मोबाइल पर पिता से बात हुई लेकिन कुछ समय बाद मोबाइल आफ बताने लगा तो सभी लोग परेशान हो गए। तब जाकर एक परिचित को पता लगाने अस्पताल भेजा तो वहां पुलिस स्तर से जानकारी मिली की उनकी मौत हो गई है। पुलिस ने पिता के संबंध में जानकारी लेते हुए पहचान के लिए शव की तस्वीर भेजी तो पता चला पिता की मौत हो गई।
वहीं मौत की खबर मिलते ही पत्नी अहिल्या देवी (55) सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। आर्थिक रूप से कमजोर इस परिवार को सबसे बड़ी चिंता इस बात की हो रही है कि लॉकडाउन की वजह से वहां कैसे जाया जाए साथ ही शव कैसे यहां लाया जाए। आसपास के लोग परिजनों को ढांढस देते हुए सब कुछ ठीक होने की बात कह रहें हैं।
क्या हुआ है नोयडा सेक्टर 33 में : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब देवानंद भगत की स्थिति ज्यादा खराब हुई तो एक जानपहचान वाले के सहयोग से उसे नोयडा स्थित एक निजी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रबंधन पर आरोप यह लग रहा है कि अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही किया जिससे उसकी मौत हो गई वहीं मानवता शर्मसार करते हुए मौत के बाद शव को अस्पताल गेट के आगे फेंक दिया।
अस्पताल के बाहर गेट पर शव होने की जानकारी स्थानीय प्रशासन को होने पर कोरोना संक्रमण का डर की वजह से हड़कंप मच गया। मीडिया में शव मिलने व शव की पहचान नहीं होने से बड़ा हंगामा खड़ा हो गया चुंकि मृतक सुरक्षा गार्ड के लिबास में था तो स्थानीय स्तर पर शव को कब्जे में ले कर पुलिस छानबीन में जुट गई।
ये भी पढ़ें : इस बार से सहरसा जिले में राशन कार्ड धारियों को चावल के साथ मिलेगी दाल – https://www.livehindustan.com/bihar/saharsa/story-from-this-time-ration-card-holders-in-saharsa-district-will-get-pulses-with-rice-3209155.html
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने तत्काल एक उच्च स्तरीय कमेटी बना मामले की छानबीन का आदेश दिया गया। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) दीपक ओहरी एवं बिसरख स्थित सीएचसी के प्रभारी डॉ. सचेंद्र मिश्र ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच किया। वहीं थाना सेक्टर-24 में अस्पताल के प्रबंधकों और डॉक्टरों के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कराया है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का पता चलेगा कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई। उसका कोविड-19 का टेस्ट भी कराया जा रहा है। अगर जांच में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मौत की बात सामने आती है तो अस्पताल प्रबंधन व अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
YOU MAY ALSO LIKE : Combating coronavirus: Etihad says to conduct special flight to New York on May 15 – https://www.khaleejtimes.com/coronavirus-pandemic/combating-coronavirus-etidhad-says-to-conduct-special-flight-to-new-york-