शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुकी यह संस्था अब महामारी के समय राहत कर रही है प्रदान
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संसार के मानव जाति को हिला कर रख दिया है। सुपर पावर अमेरिका से लेकर चीन, जापान, फ्रांस कोविड19 के आगे घुटने टेकते नजर आ रहे हैं।
इस संक्रमण से लड़ने के लिए हमारे देश में अभी पूर्णत लॉकडॉउन किया गया है। लॉकडाउन की वजह से दैनिक मजदूर, गरीब निसहाय के समक्ष पेट की आग बुझाने की समस्या सामने आ गई है। ऐसे समय में विभिन्न स्वयं सेवी संस्था, समाजसेवी एवं सहयोग से राहत वितरण का सिलसिला लगातार जारी है।
इसी कड़ी में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी संस्था हैप्पी हॉरिजंस ट्रस्ट ने जरूरतमंदों के बीच राहत वितरण का निर्णय लिया और लगातार राहत वितरण का शुरू कर दिया है। इस संस्था ने पहले फेज में एक हजार लोगों के बीच राहत वितरण का निर्णय लिया जो चल रहा है।
अब तक संस्था द्वारा दो सौ परिवारों के बीच राहत कीट जिसमें पांच किलो चावल, एक किलो दाल, दो किलो आलू, एक साबुन, एक मास्क एक किलो नमक आदि सामिल है दिया जा रहा है। ये कीट सिमरी बख्तियारपुर के सिमरी, हरेवा, कोरलाहा आदि महादलित टोला में जरूरतमंदों को दिया गया।
ट्रस्ट के संस्थापक क्षितिज आनंद ने बताया कि हमारी टीम जो सिमरी बख्तियारपुर में शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है इस महामारी के समय जरूरतमंदों के बीच भोजन मुहैया कराती रहेगी। उन्होंने बताया इस काम में संस्था के मैनेजर विनय कुमार एवं सोनू कुमार जिम्मेदारी दी गई है।
संस्था के वोलेंटियर श्याम जयसवाल, रिकी जायसवाल, सुमित गुप्ता, सन्नी श्रीवास्तव, विजय कुमार, पप्पू कुमार, हरिनंदन कुमार इत्यादि लगातार राहत कीट तैयार कर जरूरतमंदों को चिन्हित कर वितरण का सिलसिला आगे बढ़ा रहे हैं जो सराहनीय है।