24 घंटे के भीतर हुआ खुलासा, जेल सिपाही के सक में मारी गई गोली

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा जेल गेट के समीप प्रशिक्षु सिपाही संतोष कुमार सुमन को गोली मारने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर घटना में संलिप्त दो बदमाशों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं बदमाशों के पास से लूटी गई बाइक भी बरामद की है।

शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी राकेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षु सिपाही को गोली मारने के मामले में रिफ्यूजी कॉलोनी के बंका यादव और नवहट्टा थाना क्षेत्र के विरजाइन गांव के नरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनलोगों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा व एक गोली भी बरामद हुई है।

ये भी पढ़ें : रेलवे : लॉकडॉउन में मालगाड़ी की सवारी पर होगी सीधे गिरफ्तारी

एसपी ने बताया कि गोली लगने से जख्मी सिपाही मुंगेर जिला का निवासी है और 40 दिनों पूर्व यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए योगदान दिया था। गोलीबारी की इस घटना के बाद सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह, अपर थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार, इंस्पेक्टर राजमणि के अलावा मंगलेश कुमार मधुकर एवं अभिषेक अंजन शामिल थे।

ज़ख्मी सिपाही फाइल फोटो

गठित टीम को जानकारी मिली कि इस कांड का तार जेल से जुड़ा हुआ है। इसके बाद छानबीन करने पर दोनों बदमाश पकड़ा गया जबकि तीसरा बदमाश कृष्णा अभी फरार है।

ये भी पढ़ें : कोरोना से जंग: पूर्णिया में यूपी निवासी व्यक्ति समेत 14 लोगों को क्वारेंटाइन के लिए भेजा सदर अस्पताल – https://www.livehindustan.com/bihar/bhagalpur/story-battle-from-corona-14-people-including-one-people-residnet-of-aligarh-of-up-sent-to-quarantine-in-purnia-sadar-ho

जेल सिपाही को मारने की थी योजना : एसपी ने बताया कि कई आपराधिक मामलों में जेल में बंद महिषी थाना क्षेत्र के सिरवार निवासी प्रभाकर यादव व बंका यादव द्वारा जेल मैनुअल का उल्लंघन किया गया था। इसके बाद जेल अधीक्षक ने दोनों पर कड़ी कार्रवाई की थी। यह बातें दोनों बदमाश को नागवार लगी और इसका बदला लेने का मन बनाया।

बंका यादव सात दिनों पूर्व जब जेल से जमानत पर बाहर आया तो उसने प्रभाकर के कहने पर जेल में तैनात सिपाही को गोली मारने की योजना बनाई। इसके बाद कृष्णा और नरेश के साथ बंका बाइक से जेल की ओर चला। लेकिन कृष्णा व नरेश डर गया और पुलिसलाइन के समीप ही दोनों बाइक से उतर गया। लेकिन बंका अकेले गया और प्रशिक्षु सिपाही संतोष को जेल की तरफ से आता देखकर उसे जेल सिपाही होने का संदेह हुआ और उसने गोली मार दी। इसके बाद तीनों वहां से भाग गया।

YOU MAY ALSO LIKE : Jammu BJP raises concerns over new J&K domicile rule with national leadership, Amit Shah – https://www.thehindu.com/news/national/other-states/jammu-bjp-raises-concerns-over-new-jk-domicile-rule-with-national-leadership-amit-shah/artic

प्रभाकर को रिमांड पर लेगी पुलिस : एसपी ने बताया कि इस घटना का मास्टर माइंड प्रभाकर यादव को रिमांड पर लिया जाएगा। उसपर महिषी थाना में नौ मामले पूर्व से दर्ज हैं। प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी बलिराम चौधरी, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

advt. pragati classes.

सोसल डिस्टेंस का रखा गया ख्याल : पुलिस अधीक्षक के प्रेस वार्ता में शारीरिक दूरी का ख्याल रखा गया। एसपी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी कम से कम तीन फीट रखना आवश्यक है। जिस कारण इसका पालन किया गया। एसपी राकेश कुमार ने बताया कि इस घटना के पर्दाफाश करने में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसकी अनुशंसा कोसी रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक से की गई है।