रामनवमी व लॉकडॉउन के बीच भौरा महादलित टोला में खाना वितरण, सराहनीय पहल

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) देश में कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडॉउन एवं रामनवमी पर्व के मौके पर सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में बीजेपी नेताओं ने जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी का वितरण किया।

बीजेपी नेता संजीव भगत व अन्य कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन को सफल बनाने एवं रामनवमी के अवसर पर खम्हौती पंचायत के भोरा महादलित टोला में खिचरी का वितरण करते नजर आए। संजीव भगत के नेतृत्व में सोनू भगत, विक्की भगत, राकेश बिमल, प्रतिक व अन्य ने संयुक्त रूप से भौरा गांव स्थित महादलित टोला पहुंच कर गरीब महादलित परिवार के बीच रामनवमी के अवसर पर खिचरी वितरण किया।

ये भी पढ़ें : भाजपा नेत्री पर भड़काऊ भाषण देकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का लगा बड़ा आरोप

साथ ही सभी महादलित परिवार को कोरोनावायरस से बचाव हेतु लागू लॉकडाउन के तहत सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह दी। सभी महादलित परिवार को कहा गया कि सभी लोग साबुन से नियमित रूप से हाथ साफ करें। कोरोनावायरस से बचाव के उपाय भी बताए गए। बाजार में बेवजह नही घूमने निकले, ज्यादातर घर मे ही अपना समय बिताएं।

ये भी पढ़ें : लॉकडाउन में ये कंपनियां दे रहीं फ्री टॉकटाइम, ब्रॉडबैंड और ज्यादा वैलिडिटी https://m.aajtak.in/gadget-gallery/gallery/airtel-vodafone-idea-and-jio-offers-for-lockdown-period-ttec-48310-2020-04-02-1