खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, इसके भाईचारे का होता है विकास : विधायक जफर आलम

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर वार्ड नं 14 रंंगिनियाां में रविवार देर शाम महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय अयोध्या मंडल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय विधायक जफर आलम ने फीता काट किया।

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोजाहिर आलम, उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की, वार्ड पार्षद सकील आलम, बासदेव यादव, रामू यादव, मेराज आलम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहें। उद्धाटन उपरांत खिलाड़ियों से अतिथियों का परिचय कराया गया। तदउपरांत वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जफर आलम ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए, इससे आपसी भाईचारे का विकास होता है।

ये भी पढ़ें : शिक्षाविद् स्व.विद्यापति झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शानदार आगाज

उन्होंने अपने अल्प समय में विधानसभा क्षेत्र में कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की चर्चा की। वहीं अध्यक्ष प्रतिनिधि मोजाहिर आलम ने कहा कि खेत को खेल का मैदान बना सह दर्शाता है कि यहां के लोगों को खेल के प्रति कितनी दिवानगी है। सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ खेल देखें व खिलाड़ी खेल दिखाएं यही शुभकामना देते हैं।

वहीं उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की ने कहा कि एक छोटे से जगह में इतना अच्छा मैदान व माहौल बना आज यहां खेल का शुभारंभ किया गया है यह बहुत अच्छी पहल है। सभी लोग खेल का आनंद लें। उद्धाटन संबोधन उपरांत पहला मैच पहाड़पुर बनाम ग्रीन वेली के बीच खेला गया। ग्रीन वेली स्कूल पहाड़पुर के कप्तान ने टॉस जीतकर बेटिंग का निर्णय लिया और पुरी टीम 45 रन पर आल आउट हो गई। पहाड़पुर ने 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया।

ये भी पढ़ें : BSNL की नई शुरुआत, घर पर ही मिलेगा सुपर फास्ट इंटरनेट https://hindi-goodreturns-in.cdn.ampproject.org/v/s/hindi.goodreturns.in/amphtml/news/new-start-of-bsnl-super-fast-internet-will-be-available-at-

वहीं दुसरा मैच समस्तीपुर बनाम वेलाही के बीच खेला गया। वेलाही ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। समस्तीपुर ने दस ओवर में एक सौ रनों का स्कोर खड़ा किया। बेटिंग करने उतरी वेलाही की पुरी टीम 39 रनों पर आल आउट हो गई। टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सद्दाम सादिक, प्ररवेज आरज़ू, शहजाद आलम, अंजर आलम् चन्द्र देव, जावेद आदि लगे हुए हैं।

YOU MAY ALSO LIKE : Coronavirus: Don’t share videos of panic buying in bulk – https://m.khaleejtimes.com/coronavirus-outbreak/coronavirus-dont-share-videos-of-panic-buying-in-bulk