मटेश्वर महोत्सव को राजकीय मेले का दर्जा दिलाने की हो रही है पहल : मधेपुरा सांसद

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : महाशिवरात्रि के मौके पर सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के कांठो पंचायत स्थित मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम मंदिर परिसर में शुक्रवार देर शाम दो दिवसीय बाबा मटेश्वर महोत्सव 2020 का शानदार आगाज हो गया।

मधेपुरा सांसद माननीय दिनेश चंद्र यादव, न्याय समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव, पूर्व विधायक महिषी गुंजेश्वर साह, पूर्व जिप सदस्य डॉ पुष्पलता यादव, एसडीओ वीरेंद्र कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी, एएसडीओ अश्विनी कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से महोत्सव का उद्घाटन किया।

इस मौके पर सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि आज देवा दी देव महादेव का दिन है यह मंदिर ऐतिहासिक मंदिर है यहां के शिवलिंग अद्भुत व अद्वितीय है। स्वंय अंकूरित इस शिवलिंग की चर्चा शिव पुराण में भी है यह यहां के लिए सौभाग्य की बात है। वक्ताओं द्वारा महोत्सव को राजकीय दर्जा की मांग पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में एसडीओ व जिलाधिकारी द्वारा अनुसंशा राज्य सरकार के मंत्रालय गया हुआ है हम आगे इसे देखते हैं दर्जा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने अपने संबोधन में विस्तृत रूप से उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों की चर्चा किया, उन्होंने बड़ी रेल लाइन व एनएच कार्यों को किस प्रकार कराने का काम किया इस पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंदिर के विकास में जो भी उनसे बनेगा करते रहेंगे। धार्मिक कार्यों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। पूर्व विधायक जबसे न्याय समिति में आए हैं मंदिर मद का हिसाब सार्वजनिक करते हैं यह अच्छी बात है।

वहीं उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए न्यास समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव ने कहा कि आज जो यह आयोजन यहां संभव हो सका है यह न्यास समिति के लोगों की वज़ह से हुआ है इसलिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने सांसद से आग्रह किया है आपने जो यहां विकास के कार्य किए जिसकी वजह से आज मंदिर परिसर चकाचौंध है यही कृपा आगे भी बनाए रखें। उन्होंने मटेश्वर महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलवाने अहम भूमिका निभाए यही चाहते हैं।

वहीं कार्यक्रम में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम कर अपनी जमीन मटेश्वर धाम आने वाले रास्ते के लिए देने वाले मुस्लिम भाई के साथ अन्य लोगों को सांसद द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। उद्घाटन समारोह उपरांत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जो देर रात तक चलता रहा।

इस मौके पर जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र सिंह कुशवाहा, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव, कांठो पंचायत के मुखिया मंजर इमाम, अक्षय झा, घनश्याम चौधरी, भाजपा नेता अरविद कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि विपिन गुप्ता, मुन्ना भगत, युवा अध्यक्ष विनय कुमार यादव, डा. आई डी सिंह, न्यास समिति के सभी लोग सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बैठक आयोजित कर मटेश्वरधाम मंदिर का आय-व्यय का ब्यौरा हुआ सार्वजनिक