पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने किया सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने शुक्रवार को वार्षिक निरीक्षण के तहत सिमरी बख़्तियारपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में वे विशेष सैलून से सहरसा से सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंचे।

दोपहर अपने निर्धारित समय से लगभग बीस मिनट की देरी से सिमरी बख़्तियारपुर पहुंचने के उपरांत पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन और जदयू नेता चंद्रमणि ने पाग और चादर से सम्मानित किया गया।

लोजद नेता व जदयू नेता ने जीएम को पॉग चादर देकर किया सम्मानित, ज्ञापन सौंपा

इस मौके पर रितेश रंजन व जदयू नेता चन्द्र मणि ने अलग-अलग सौंपा। रितेश रंजन ने अपने ज्ञापन में जीएम को कहा कि सहरसा – मानसी रेलखंड में सहरसा के बाद सिमरी बख़्तियारपुर सबसे ज्यादा आय देने वाला स्टेशन है इसलिए जल्द – से – जल्द हमसफ़र और वैशाली जैसी ट्रेनों का ठहराव सिमरी बख़्तियारपुर में हो साथ ही सुबह सवेरे एक सवारी ट्रेन सहरसा के लिए उपलब्ध हो‌।

ये भी पढ़ें : रेलवे : ड्यूटी अवधि में ट्रेन ऑपरेशन से जुड़े रेलकर्मी के लिए स्मार्टफोन इस्तेमाल पर रोक

इसके अलावे कोसी इलाके से नॉर्थ ईस्ट को जोड़ने के लिए सिलीगुड़ी और गुवाहाटी के लिए ट्रेन दिया जाए या महानंदा व नॉर्थईस्ट जैसी ट्रेनों को सहरसा हो कर चलाया जाए। ज्ञापन में सिमरी बख़्तियारपुर रेल परिसर में पान और चाय दुकान लगा अपना जीवनयापन करने वाले दुकानदारों को विधिवत दुकान बनाकर आवंटित किया जाए। वही पटना से सहरसा के लिए रात्रि में जनहित की तर्ज पर एक ट्रेन दिया जाए।

वही जदयू नेता चंद्रमणि ने ज्ञापन दे कर पटना – कोटा के लिए ट्रेन, प्रतिदिन आरक्षण व्यवस्था, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, पैसेंजर ट्रेनों में बोगी की संख्या में बढ़ोतरी, रैक पॉइंट की व्यवस्था सहित अन्य मांगे जीएम के सामने रखी। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर एवं मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव की कर्मभूमि के साथ जन्म भूमि भी है साथ ही महान स्वतंत्रता सेनानी पूर्व सांसद एवं विधायक स्व. जिया लाल मंडल एवं पूर्व विधायक समाजवादी नेता स्व. रामचन्द्र प्रसाद का घर भी इसी स्टेशन से जुड़ा हुआ है ऐसे में इस महत्वपूर्ण स्टेशन पर विशेष ट्रेनों का ठहराव अतिआवश्यक है।

ये भी पढ़ें : WhatsApp यूजर्स को बड़ी राहत, जिस बात का डर था वो अब नहीं होगा – https://aajtak.intoday.in/story/facebook-reportedly-abandons-plan-to-sell-ads-in-whatsapp-ttec-1-1155596.html

वही निरीक्षण के दौरान मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य अबु ओसामा ने भी जीएम से मुलाकात कर प्लेटफॉर्म दो का विस्तारीकरण, दोनों प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त यात्री शेड और प्रस्तावित सिमरी बख़्तियारपुर – बिहारीगंज रेलमार्ग पर जल्द कार्य शुरू करवाने की मांग की।

जीएम ने निरीक्षण के दौरान सिमरी बख़्तियारपुर स्टेशन अधीक्षक विजय कुमार वर्मा को उतकृष्ट सेवा के लिए योग्यता प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर स्टेशन मास्टर पंकज कुमार झा, स्टेशन मास्टर पिंटू कुमार स्टेशम मास्टर आलोक रंजन, स्टेशन मास्टर अजय कुमार, पॉइंट्स मैन राजकुमार पासवान सहित अन्य मौजूद थे।

चलते चलते ये भी देखें : लव आज कल….!