- एक माह में 94 हजार का हुआ आय, मटेश्वर महोत्सव को राजकीय महोत्सव दर्जा दिलाने की ओर हुआ पहल
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट कांठो स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम मंदिर न्यास परिषद कमेटी की एक बैठक मंगलवार को आयोजित की गई।
नवचयनित न्याय एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉ अरूण कुमार यादव की अगुवाई में आयोजित इस बैठक में पहली बार मंदिर से होने वाले आय एवं व्यय का लेखा जोखा सार्वजनिक किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक माह में लगभग 94 हजार रूपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है।
मंदिर परिसर में कमेटी एवं अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में आयोजित बैठक में जो लेखा जोखा पेश किया गया है उसके मुताबिक दानपेटी में दिए गए दान से 2675 रुपये, मंदिर मे विवाह पंजीयन से 25 हजार आठ सौ 86, गृह से 3350, मुंडन से 906 रूपये की बचत दर्शाया गया है। वहीं सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह खम्हौती पंचायत के मुखिया ललन यादव व भोलेन्द्र यादव ने 25-25 हजार नगद राशि विकास के लिए दान दिया।
वहीं अध्यक्ष सह पूर्व विधायक ने स्वयं 40 हजार रूपए का लाउडस्पीकर सेट मंदिर में लगवाए। इसके अलावे एैनी गांव के कौशल कुमार सिंह ने 21 हजार रूपया मंदिर के विकास के लिए दिया। वहीं कांठो पंचायत समिति सदस्य शबनम देवी ने मंदिर को रंग रोगन करवाने की घोषणा की। वहीं बैठक में मौजूद लोगों ने पुराने कमेटी के पास बकाया राशि को 30 जनवरी तक जमा कराने की बात कही गई।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह अध्यक्ष ने कहा कि शिव विवाह महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलवाने की ओर कदम बढ़ा दिया गया है इसके लिए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग सहित मुख्यमंत्री एवं डीएम, एसडीओ के माध्यम से प्रस्ताव भेजा गया है। इस ओर जल्द सार्थक परिणाम सामने आ जाएंगे।
इस संबध मे जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंधन न्यास समिति के अध्यक्ष ने बताया कि शिवविवाह महोत्सव को राजकिय महोतस्व धोषित करवाने, अतिप्राचिन कांठो स्थित बाबा मटेश्वरधाम को राजकिय महोत्सव धोषित करने को कला,संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्रालय सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,जिला पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी से बात कर इस दिशा मे अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रस्ताव जिला पदाधिकारी के माध्यम से संबधित विभाग के मंत्रालय मे भेज दिया गया है।सीध्र ही सार्थक परिणाम आएंगे। मार्च माह में शिवरात्रि के मौके पर भव्य शिवविवाह महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
बैठक मे विनय कुमार यादव ,पिंकु यादव, कृतनारायण राय, मुन्ना गुप्ता, शिवनारायण सिंह, ब्रहम्देव तांती, डाक एवं कावरिया संध के अध्यक्ष मुन्ना भगत, पूर्व सचिव जीतेन्द्र सिंह बधेल, कौशल सिंह, सत्य नारायण सिंह, भोलेन्द्र रॉय, अरविंद यादव, रामोवतार यादव, बलराम सिंह, मुकेश यादव, पुर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेन्द्र यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजुद थे।
ये भी पढ़ें : उत्तर बिहार का मिनी बाबा धाम को अब तक नहीं मिला पर्यटन विभाग से दर्जा