कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने थाना को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग
- सोशल मीडिया पर तेजी हो रहा है भाषण का वीडियो वायरल
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : गत 21 दिसंबर को नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में राजद द्वारा आहूत बंद के दौरान सिमरी बख़्तियारपुर में आक्रोश मार्च में हुए उपद्रव के विरोध में अगले दिन यानि 22 दिसंबर रविवार को बाजारवासियों द्वारा निकाले गए जुलूस में नगर पंचायत के हटियागाछी स्थित काली मंदिर के प्रांगण में एक भीड़ को संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री नीलम भगत द्वारा भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल होने के उपरांत पहाड़पुर निवासी व कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महबूब आलम द्वारा बख़्तियारपुर पुलिस को लिखित आवेदन देकर भाजपा नेत्री पर समाज में नफरत फैलाने का काम आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
थाना को दिए आवेदन में कहा कि बीते 22 दिसंबर को सिमरी बख़्तियारपुर पोस्ट ऑफिस गली निवासी राघो भगत की पत्नी भाजपा नेत्री नीलम भगत एवं अन्य अज्ञात पांच – छह सौ की संख्या की भीड़ में लाउडस्पीकर लगाकर हाथ में लाठी डंडा आदि लेकर भड़काऊ भाषण से समाज में नफरत फैलाने का काम किया गया। जिससे एक पक्ष के लोगो को काफी आहत पहुंचा है। नीलम भगत एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने समाज को तोड़ने का काम किया है।
ये भी पढ़ें : भाजपा नेत्री की खड़ी बोलेरो गाड़ी में बंद थी एक युवती, लोगों ने शीशा तोड़…
इस संबंध में बख़्तियारपुर थनाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच – पड़ताल जारी है। यहां बताते चलें कि भाजपा नेत्री नीलम भगत द्वारा एक भीड़ को लाउडस्पीकर लगा कर भड़काऊ भाषण देते देखा जा सकता है।यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हालांकि इस संबंध में भाजपा नेत्री नीलम भगत से पुछे जाने पर बताई कि पहले पुरा वीडियो देखिए क्या ये भड़काऊ भाषण कहा जा सकता है। हम तो अपने भारत के मुसलमानों का समर्थन किए हैं। हमारे भारतीय मुसलमान भाई चारे के साथ रहते हैं। उनसे हमको कोई शिकायत नहीं है। हम जो बोले हैं आतंकवादी एवं घुसपैठियों के लिए बोले हैं।
ये भी पढ़ें : http://BPSC का कारनामा: टाइपिंग की एक चूक और चली गई पांच की नौकरी, जानिए मामला