सभी लोगों ने आपसी भाईचारे की अपील करते हुए शांति कायम की अपील

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में रविवार को हुए घटनाक्रम के बाद बख्तियारपुर थाना में शांति समिति की एक बैठक विधायक, डीआईजी, डीएम, एसपी, एसडीओ, डीएसपी की मौजूदगी में सिमरी बख्तियारपुर के प्रबुद्धजनों के साथ आयोजित की गई।

शांति समिति बैठक की अध्यक्षता डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी एवं संचालन सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर विधायक जफर आलम ने कहा कि सिमरी बख़्तियारपुर की धरती हमेशा से गंगा – जमुनी तहजीब की मिसाल रही है। उन्होंने कहा कि सिमरी बख़्तियारपुर में हमेशा साम्प्रदायिक सौहार्द बनी रहे इसलिए मैं हमेशा लगा रहा हूं।

ये भी पढ़ें : सहरसा के युवक की पूर्णिया में संदेहास्पद मौत, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका

शनिवार को जो शरारती तत्वों ने आमलोगों की दुकानो को नुकसान पहुंचाया उन सभी पीड़ित दुकानदारों से मिला और हाथ जोड़ कर माफी मांगी। इस्लाम शांति का प्रतीक है और जिन्होंने अशांति फैलाई उन्हें प्रशासन चिन्हित कर कार्यवाई करे। इस्लाम कभी हिंसा की बात नहीं करता है जो यह बात करता है वह मुसलमान नहीं हो सकता है।

सिमरी बख्तियारपुर की धरती ऐतिहासिक है इसके गौरव को बनाए रखना आपका कर्तव्य : एसपी

वही डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि शनिवार को हुई घटना में शामिल उपद्रवी को चिन्हित कर 72 घंटे के अंदर ही कार्यवाई की जाएगी। सिमरी बख्तियारपुर हमेशा शांति के लिए जाना जाता रहा है।

एसपी राकेश कुमार ने कहा कि समाज की अपनी व्यवस्था है। समाज में हर जाति व धर्म के लोग आपसी मेलजोल से रहते है। प्रत्येक समाज में कुछ ऐसे लोग होते है जो समाज में अशांति फैलाने की कोशिश करते है। उन्होंने कहा कि बिहार महात्मा बुद्ध की धरती है इसलिए शांति बनाए रखे। सिमरी बख्तियारपुर का अपना इतिहास रहा है।

ये भी पढ़ें : नौकरी की मानसिकता छोड़ स्वरोजगार अपनाएं युवा: सीएम त्रिवेंद्र रावत VIDEO – https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-chief-minister-trivendra-rawat-urges-youth-to-opt-for-self-employment-instead-for-jobs-2914149.html

डीएम शैलजा शर्मा ने कहा कि मै और एसपी साहेब आप सभी को गारंटी देते है कि घटना में संलिप्त लोग किसी भी स्थिति में बख्से नही जाएंगे। उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द बनाये रखे यही मेरी प्रार्थना है।पारिवारिक और सामाजिक तौर पर आप एक बने रहे।

सिमरी बख़्तियारपुर की धरती हमेशा से गंगा – जमुनी तहजीब की मिसाल रही है : डीआईजी

इससे पूर्व बैठक को संबोधित करते हुए रितेश रंजन ने कहा कि समाज में शांति बनी रहे और उपद्रवियों पर कार्यवाई हो। वही जदयू नेता विपिन गुप्ता ने कहा कि आक्रोश मार्च के नेतृत्व कर्ता पर कार्यवाई की जाये। उन्होंने कहा कि एनडीए समर्थकों के घर को चिन्हित कर बदमाशी की गई जो घृणित कार्य हुआ। दोषियों की सख्त सजा मिले।

भाजपा नेता अरबिंद सिंह ने कहा कि दोषियों को चिन्हित किया जाए। उपद्रवी समाज का दुश्मन है। यह घाव जो पनप रहा है। दोषी बख्शा नही जाए। मो हस्सान आलम ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से चिन्हित कर कार्यवाई हो।जो गलती किये है उसे सजा मिले। विजय कुमार उर्फ वीएस ने कहा कि शनिवार की जो घटना हुई वह बख़्तियारपुर के इतिहास में अब तक नही हुई। बारह बजे के बाद घर में घुस कर मारपीट किया जो माहौल पूर्व में था उसे ठीक किया जाए।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : बिहार बंद के दौरान हुए हुड़दंग के विरोध में व्यवसायियों ने रखा बाजार बंद

पूरन प्रसाद ने कहा कि प्रशासन की तत्परता से बड़ी घटना होते – होते बची। दोषियों पर कठोर कार्यवाई हो। नगर उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की ने कहा कि पुलिस अनुसंधान कर दोषियों पर कार्यवाई करे साथ ही जो नुकसान हुआ है उसे तय कर मुआवजा दिया जाए। संजीव भगत ने कहा कि सौहार्द बनी रहे यही मै चाहता हूं। आक्रोश मार्च में कोई गार्डियन शिप नही था। शनिवार को खूब डंडा बरसाया गया। कार्यवाई की जाए।

YOU MAY ALSO LIKE : Employment ban in UAE if contract is terminated before 6 months – https://m.khaleejtimes.com/legalview/employment-ban-in-uae-if-contract-is-terminated-before-6-months

जदयू नेता चंद्रमणि ने कहा कि मेरे दुकान पर पथराव किया। पुलिस पर भी लाठी चली।पथराव जो किया गया वह गलत किया गया। पूरे बाजार में उत्पात मचाया गया। इस मौके पर ललन यादव, मनोज कुमार, ललन कुमार, रीतू गुप्ता, रौशन राज बादशाह, सोनू कुमार, शमशाद आलम, हाफिज मुमताज, अरविद गुप्ता, भूषण सिंह, पंचानंद स्वर्णकार, महबूब आलम, पंकज कुमार, केशरी, अकबर आलम, विनय यादव, श्रीकांत पौद्दार, गुलजार आलम, पंकज भगत सहित अन्य मैजूद थे।