1942 के स्वतंत्रता आंदोलन में स्वतंत्रता सेनानी जिया बाबू के साथ रहे थे सक्रिय

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सिमरी पंचायत के भौरहा गांव निवासी वयोवृद्ध समाजसेवी सरयुग प्रसाद यादव (अमीन साहब) का निधन देर रात पैतृक आवास पर हो गया।

मंगलवार निकली शव यात्रा के बाद पार्थिव शरीर को पंचतत्व में मुखाग्नि पुत्र के द्वारा देने के साथ कर दिया गया। अमीन साहब के नाम से प्रसिद्ध सरयुग बाबू 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जियालाल मंडल के साथ सक्रिय भूमिका में शामिल रहे थे।

ये भी पढ़ें : महान स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी का 102 वर्ष में निधन,मंत्री सहित अन्य ने किया शोक व्यक्त

स्व. सरयुग बाबू अमानत के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखते थे बड़े बड़े जमीन के जटिल मसलों को वे चुटकी में सुलझा दोनों पक्षों को संतुष्ट भी कर देते थे। उनके साथ काम कर चुके कई लोगों ने बताया कि जमीन मापी में अनुभव के साथ इलाके की जबरदस्त जानकारी उनको थी।

उनके निधन पर राजद विधायक जफर आलम, पशुपति मंडल, हेलाल अशरफ, रितेश रंजन, सुमीत गुप्ता, रविन्द्र कुमार, तुरंती चौधरी, अरविंद कुशवाहा, डा शंभू, पवन केशरी आदि ने शौक व्यक किया है।

ये भी पढ़ें : शादी से पहले गर्भवती हो गई थी ये अभिनेत्री, 5 साल बाद पति से हुईं अलग  https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/konkona-sen-sharma-birthday-special-and-her-life-unknown-facts