सुबह आठ बजे से 18 राउंड में फाइनल होगा वोटों की गिनती पुरी
सहरसा : सहरसा जिले के खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में भाग्य आजमा रहे छह प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला आज मतगणना के बाद हो जाएगा। शहर के जिला स्कूल में मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
जानकारी के अनुसार विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी डा. अरूण कुमार, राजद प्रत्याशी जफर आलम, वीआईपी पार्टी से दिनेश निषाद, अखिल भारतीय मिथिला पार्टी से उमेशचंद्र भारती, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से उपेंद्र सहनी एवं निर्दलीय से सोना कुमार मैदान में थे।
ये भी पढ़ें : उपचुनाव : किसके सिर सजेगा सिमरी बख्तियारपुर M.L.A का ताज
21 अक्टूबर को हुए मतदान के बाद इन प्रत्याशियों के किस्मत पर मतदाताओं ने अपना बटन दबा दिया है। कुल तीन लाख 23 हजार मतदाताओं में से 51.76 ने मतदान किया। जिसमें महिलाओं ने 58.78 एवं पुरुषों ने 44.76 फीसद मतदान किया। मतगणना को लेकर जहां तैयारी पूरी कर ली गई है।
ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर उपचुनाव : मतदान हुआ सम्पन्न, रूझानों में इस पार्टी को मिल रही बढ़त
वहीं 18 राउंड मतगणना भी होगा। चर्चाओं पर गौर करें तो जदयू व राजद के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है। वैसे जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा यह कहना अभी मुश्किल है। सुबह आठ बजे से गिनती शुरू हो जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि सिमरी बख्तियारपुर का एमएलए कौन बनता है।