सुबह-सुबह सदर थाना पहुंचे गुप्तेश्वर पाण्डेय, वरीय अधिकारियों के समीक्षा बैठक

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे गुरूवार को अचानक सहरसा के दौरे पर पहुंचे। डीजीपी के सहरसा आगमन की खबर पुलिस महकमा में मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

सबसे पहले डीजीपी सुबह सबेरे सदर थाना पहुंच थाना परिसर में घूम-घूम कर जायजा लिया इस दौरान सदर थाना अध्यक्ष राजमणि के संबंध आवश्यक जानकारी ली। वहीं कई दिशा निर्देश दिया गया।

ये भी पढ़ें : पुलिस संस्मरण दिवस पर डीजीपी पहुंचे शहीद दरोगा के घर,दी श्रद्धांजलि

उसके बाद डीजीपी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कोसी रेंज के डीआईजी, एसपी, एसएसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान डीजीपी ने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

इस बाबत डीजीपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और अपराधियों के खिलाफ जोरदार मुहिम चलाने का अभियान है। उन्होंने कहा कि किसी भी किमत पर अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव@2020 : अमित शाह ने लगायी मुहर, नीतीश ही होंगे बिहार में एनडीए का चेहरा 

https://www.prabhatkhabar.com/news/patna/bihar-assembly-elections-2020-amit-shah-stamped-nitish-will-be-the-face-of-nda-in-bihar/amplite/1340178.html#referrer=https%3A%2F%2Fwww.google.com&amp_tf=From%20%251%24s

उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे जो भी हो वे बक्शे नहीं जाएंगे। डीजीपी ने कहा कि अपराध की रोक थाम पुलिस की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।