सुरक्षा के किए जा रहें हैं पुख्ता इंतजाम, कोशी दियारा में तैनात होंगे पारा मिलिट्री फोर्स

सहरसा से V & N के साथ ब्रजेश भारती की रिपोर्ट : सहरसा जिले के 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल नहीं किए।

निर्वाची पदाधिकारी सह सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ वीरेंद्र कुमार व सहायक निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार व प्रेम कुमार यादव अपने वेश्म में नामांकन लेने के लिए मौजूद रहे। निर्धारित समय तीन बजे तक किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए विशेष व्यवस्था की गई है सीसीटीवी सहित वीडियो ग्राफी दल को लगाया गया है।

ये भी पढ़ें : विधानसभा उपचुनाव : चाय पर चुनावी चर्चा, जनता व नेता की क्या है राय….!

वहीं सौ मीटर पर बेरेकेटिंग की गई है वहां दण्डाधिकारी की नियुक्ति की गई है। नामांकन के लिए सिर्फ उम्मीदवार सहित पांच लोगों को ही वेश्म में आने की इजाजत होगी। वहीं सौ मीटर के अंदर वाहन से नहीं आया जाएगा। इससे बाहर भी मात्र तीन गाड़ियां को ही रहने की इजाजत होगी।

वहीं सोमवार को सहरसा समाहरणालय सभाकक्ष में अपर समाहर्ता धीरेन्द्र कुमार झा एवं एसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि चुनाव के लिए प्रशासन हर स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में सुबह सात बजे से चार बजे तक मतदान होगा।

ये भी पढ़ें : सांप के साथ खेल रहा था शख्स, पकड़ा सिर और… वायरल हुआ ये खतरनाक VIDEO-NDTV https://khabar.ndtv.com/news/zara-hatke/snake-latching-onto-mans-head-horrifying-video-goes-viral-2105459/amp/1

चुनाव के लिए कुल 338 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 323536 मतदाता है,जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 155339 और पुरूष मतदाता की संख्या 168128 है।

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि हर हाल में यह चुनाव भी भयमुक्त, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में वोटिग का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। हर मतदान केन्द्र पर सशस्त्र बल लगाए जाएंगे। कोई भी मतदान केन्द्र गृहरक्षक के भरोसे नहीं रहेगा। पारा मिलिट्री की भी मांग की गई है।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : बिहार में अपराध बढ़ा, हर रोज हो रही हैं हत्याएं

दियारा में घुड़सवार दस्ता भी लगाया जाएगा। निर्वाचन आयोग के प्रावधान के अनुसार पचास हजार के अधिक राशि ले जाने पर रोक रहेगी। चुनाव के मद्देनजर वाहनों की जांच भी तेज की जाएगी। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहेल अहमद, डीपीआरओ दिलीप कुमार देव आदि मौजूद रहे।