फनगो हाल्ट पर कोशी नदी के पानी का कोई नहीं है दबाव, जल्द सुपौल मार्ग पर शुरू होगा परिचालन

सहरसा : समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक आरके महेश्वरी ने शनिवार को सहरसा जंक्शन का निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बनमंखी से वापस लौटने के दौरान डीआरएम महेश्वरी ने जंक्शन स्टेशन पर अधीक्षक कार्यालय, प्लेटफॉर्म पर निर्माणाधीन फुुट ओवरब्रिज तथा विद्युत सेक्शन का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान बंद पड़े अमूल के काउंटर को देखकर उसे यथाशीघ्र खोलने के लिए कहा ताकि रेलयात्रियो को कोई असुविधा ना हो।

ये भी पढ़ें : रेलवे : अब 20 जुलाई से जनसेवा एक्सप्रेस चलेगी बनमनखी जंक्शन से

प्लेटफार्म नम्बर दो पर शेड के बाहर धूप में बने पानी के एटीएम को अच्छी जगह स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्लेटफॉर्म नम्बर दो पर पड़े कचरे को देखकर सफाई पर्यवेक्षक को तुरंत गंदगी साफ कराने को कहा।

उन्होंने बताया कि रेलवे के लिए साफ-सफाई ही प्राथमिकता है। डीआरएम महेश्वरी ने बताया कि फन्गो हाल्ट के पास कोसी नदी का रेलवे ट्रैक पर कोई दबाव या खतरा नहीं है।आने वाले दिनों में जल्द ही सुपौल तथा सरायगढ़ तक रेल परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन का डीआरएम ने किया औचक निरीक्षण,बिफरे

उन्होंने जंक्शन पर निर्माणाधीन फुुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य का जायजा लिया और ठेकेदार से निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य को पूूरा करने के निर्देश दिया।इस मौके पर सीनियर डीसीएम वीरेन्द्र कुमार, सीनियर डीएनथ्री मयंक अग्रवाल, आरपीएफ कमांडर अंशुमान त्रिपाठी, स्टेशन अधीक्षक नीरज चंद्र सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी व अधिकारी मौजूद रहे।