फैली गंदगी,पोस्टर बैनर व उर्दू नेम बोर्ड के संबंध में जमकर लिया स्टेशन अधीक्षक की क्लास

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा – मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन का शनिवार को समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम आर के जैन ने औचक निरीक्षण किया। अचानक इस निरक्षण से स्टेशन परिषर सहित स्टेशन प्रशासन में हड़कंप मच गया।

डीआरएम ने अपने सैलून से उतर कर पैदल इधर-उधर घुम-घुम कर जायजा लेते नजर आये। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में फैली गंदगी पर खासी नाराजगी व्यक्त की।उन्होंने स्टेशन द्वार के बाहर पड़ी कूड़े की ढेर पर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन मास्टर दिलीप विश्वास की जमकर क्लास लगाई और कार्यवाई करने की बात कही। वही सुत्रों से मिल रही जानकारी के अनुशार स्टेशन अधीक्षक दिलीप विस्वास को निलंबित कर दी गई है।

उन्होंने उर्दू में सिमरी बख्तियारपुर लिखे साईन बोर्ड पर  गंदगी देख बिफर गये और जल्द – से – जल्द साफ करवाने का  आदेश दिया।वही स्टेशन परिषर में लगे पोस्टर बैनर पर भी काफी नाराजगी व्यक्त करते जमकर फटकार लगाई।