जख्मी किसान व दुसरे पक्ष के बीच वर्षों से जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा जिले में जमीन विवाद जी का जंजाल बन गया है। थाने में दर्ज होने वाले अधिकांश मामले जमीन विवाद से ही जुड़े होते हैं। इतना ही नहीं आए दिन दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष इसी विवाद की वजह से सामने आता है।

ताजा मामला सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के किशनपुर से सामने आया है। यहां आपसी भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष एक 45 वर्षीय किसान को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

ये भी पढ़ें : जमीनी विवाद में देवर ने भाभी को तलवार से काट किया जख्मी

जख्मी किसान का नाम गजेंद्र यादव बताया जाता है जो किशनपुर गांव के रहने वाले हैं। घटना को लेकर बताया जाता है कि गजेंद्र यादव और सुरेंद्र यादव जो कि आपस मे ही रिश्तेदार हैं इन दोनों के बीच एक जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा था।

इसी क्रम में आज जब गजेंद्र यादव बाजार से लौट रहा था तो रास्ते मे विमल यादव और हिमांशु यादव ने गजेंद्र यादव को रोककर मारपीट करने लगा जिसके बाद गजेंद्र यादव किसी तरह वहाँ से अपनी जान बचाकर भाग कर घर आया जिसके बाद तपेश्वरी यादव, सदानंद यादव, वेदानंद यादव और किशन यादव मिलकर मारपीट करते हुए गजेंद्र यादव को घर से खींच कर बाहर ले गया और इसी दौरान विमल यादव ने गोली मार दी। गजेंद्र यादव को दो गोली मारी गई जो पेट में जा लगी।

ये भी पढ़ें : जमीनी विवाद में एक पक्ष के बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में अन्य व्यक्ति जख्मी

आनन फानन में परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया जहाँ घायल के नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

इस बाबत सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि आपसी जमीनी विवाद में एक पक्ष के लोगों द्वारा गोली मारी गई है, सुरेंद्र यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर मारपीट और गोली मारने का आरोप है, जो भी अभियुक्त हैं सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जो भी दोषी होंगे उनको गिरफ्तार किया जाएगा।